vridhavastha pension yojana Haryana पेंशन योजना आवेदन,पात्रता,लाभ व उदेश्य 2022

 vridhavastha pension yojana Haryana | वृद्धावस्था पेंशन योजना हरियाणा | हरियाणा में वृद्धावस्था पेंशन के लिए आवश्यक दस्तावेज old age pension yojana Haryana | pension yojana Haryana 2022

 

vridhvastha-pension-yojna-haryana.jpg
vridhvastha-pension-yojna-haryana.jpg

 

vridhavastha pension yojana Haryana  सरकार की नवीनतम योजना है हरियाणा सरकार Old Age Samman Allowance Scheme / वृद्धावस्था पेंशन योजना के तहत वरिष्ठ नागरिकों को मासिक पेंशन के रूप में 2500 रुपये प्रदान करने जा रही है  इससे पहले ये राशि 2000 रुपये हुआ करती थी अब हरियाणा सरकार ने ये राशि बढ़ाकर 2500 रुपये कर दी है  | इस योजना में कुछ अपडेट हुई है जिसे जानने के लिए आप लेख को अंत तक पढ़ सकते हैं |


Vridhavastha pension yojana Haryana  

सामाजिक न्याय विभाग हरियाणा ने राज्य के वरिष्ठ नागरिको लिए जो की 60 साल से अधिक उम्र के हैं इनके लिये  Vridhavastha pension yojana Haryana 2022 की शुरुआत की गई है इस योजना के अंतरगत राज्य के जिन नागरिको की आयु 60 साल या इससे अधिक है वो योजना का लाभ ले सकता है और इसके साथ ही एक नई खबर है की अब आपको आवेदन करने की जरूरत नहीं पड़ेगी पेंशन योजना के लिए जिनकी आयु 60 साल या इससे अधिक है सरकार उनसे संपर्क करेगी उनकी वृद्धा पेंशन शुरू कर दी जाएगी |

 

old age pension yojana Haryana और अन्य सामाजिक सुरक्षा योजनाएं जैसे विधवा पेंशन योजना, विकलांग पेंशन योजना हरियाणा में राज्य सरकार द्वारा पूरी तरह से लागू की जाती हैं। योजना के तहत नए नियम 1 अप्रैल 2021 से प्रभावी होंगें जिसमें पेंशन की दर 2000 रुपये से बढ़ाकर 2500 रुपये की गई है। पेंशन राशि प्राप्त करने के लिए सभी स्रोतों से आवेदक के परिवार की कुल वार्षिक आय 2 लाख रुपये से अधिक नहीं होनी चाहिए।

 

बैंक खाते में ट्रांसफर की जाएगी पेंशन

हरियाणा सरकार की पेंशन योजना का लाभ हरियाणा के सभी बुजुर्ग पुरुष और महिला उठा सकते हैं | वृद्धावस्था पेंशन योजना हरियाणा 2022 के तहत हरियाणा के सभी 60 वर्ष या उससे अधिक आयु के लोगों को फायदा मिलेगा | वृद्धजन सरकार द्वारा प्रतिमाह पेंशन प्राप्त करने के लिए बड़ी ही आसानी से आवेदन कर सकते हैं| old age pension yojana Haryana के तहत सरकार द्वारा प्रदान की जाने वाली धनराशि सीधे लाभार्थियों के बैंक अकाउंट में ट्रांसफर की जाएगी. ऐसे में आवेदक का बैंक अकाउंट होना अनिवार्य है और बैंक अकाउंट आधार कार्ड से लिंक होना चाहिए | इस वृद्धावस्था पेंशन योजना 2022 के तहत 60 वर्ष से अधिक उम्र वाले सभी लोगों को पेंशन के रूप में 2500 रुपये मिलेंगे |

 

pension yojana Haryana 2022 Highlights

Yojna ka naam

vridhavastha pension yojana Haryana

Rajya ka naam

Haryana

Yojna ka parkaar

Pension yojna

Kisko melega labh

Rajya ke vridhjan

Yojna ka udeshya

Sahayta rashi pardaan karna

Pension rashi

2500 rs

Official website

pension.socialjusticehry.gov.in

Panjikakaran ka saal

Saal  2022

Yojna kisne shuru ki

Haryana rajya sarkar

Vibhag ka naam

Social Justice Department Haryana

 

हरियाणा में वृद्धावस्था पेंशन के लिए आवश्यक दस्तावेज

old age pension yojana Haryana के लिए निमनलिखित आवश्यक दस्तावेज 

अनिवार्य है

 

  • आवेदक का आधार कार्ड
  •  राशन कार्ड
  •  पहचान प्रमाण
  • आयु प्रमाण
  •  निवास प्रमाण
  •  बेंक पासबुक
  •  पेन कार्ड
  • आय प्रमाण
  •  मोबाईल नंबर
  • पासपोर्ट साइज़ फोटो

 

हरियाणा वृद्धावस्था पेंशन योजना 2022  के उदेश्य

प्यारे दोस्तो जैसा कि आप सभी जानते हैं कि राज्य में ऐसे कई लोग हैं जिनके पास बुढ़ापे में आय का कोई साधन नहीं है। ऐसे लोगों के लिए सरकार ने हरियाणा वृद्धावस्था पेंशन योजना 2022 शुरूआत की है। इस योजना के तहत, 60 वर्ष या उससे अधिक आयु के वरिष्ठ नागरिकों को प्रति माह 2500 रुपये की राशि दी जाएगी। हरियाणा वृद्धजन पेंशन योजना के तहत प्राप्त पेंशन राशि का उपयोग करके वृद्धजन बुढ़ापे में अच्छी तरह से जीवन यापन कर सकेंगे। इस योजना के तहत सरकार का लक्ष्य राज्य के बुजुर्गों को आत्मनिर्भर बनाना है।
 

हरियाणा वृद्धावस्था पेंशन योजना के  लाभ

योजना के तहत आवेदक की आयु 60 वर्ष या उससे ज्यादा होनी चाहिए । लाभार्थी को 2500 रुपये का लाभ दिया जाता है । हरियाणा ओल्ड एज पेंशन के मैं आसानी से ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है । योजना का उद्देश्य राज्य के बूढ़े लोगों को सम्मान का जीवन प्रदान करना है योजना की आवेदन प्रक्रिया राज्य के सीएससी जन सेवा केंद्रों पर भी उपलव्ध है हरियाणा का कोई भी नागरिक सरकार की इस योजना का लाभ उठा सकते हैं

हरियाणा वृद्धावस्था पेंशन पात्रता

§        हरियाणा वृद्धावस्था पेंशन योजना के लिए आवेदक हरियाणा राज्य का स्थायी निवासी होना चाहिए।

  • आवेदक की उम्र 60 साल या उससे अधिक होनी चाहिए।
  • परिवार की वार्षिक आय 2 लाख रुपये से कम या उसके बराबर होनी चाहिए
  • आवेदक के स्कूल द्वारा जारी किया गया DOB प्रमाणपत्र स्वीकार्य है।
  • हरियाणा वृद्धावस्था पेंशन योजना  के लिए आवेद कर्ता निराश्रित होना चाहिए
  • vridhavastha pension yojana Haryana 2022 के तहत राज्य के महिला और पुरुष दोनों ही आवेदन करने के पात्र हैं।

 

हरियाणा वृद्धावस्था पेंशन योजना 2022 ऑनलाइन आवेदन

§        हरियाणा ओल्ड ऐज पेंशन योजना का ऑनलाइन आवेदन करने के लिए सबसे पहले आपको आधिकारिक वेबसाइट पर जाना है।

 

vridhavastha pension yojana Haryana
 vridhavastha pension yojana Haryana

 

§       सके बाद आपको होम पेज पर अप्लाई ऑनलाइन फॉर पेंशन स्कीम के ऑप्शन पर क्लिक करना है।

 

§        अगले पेज पर आपके समाने दो ऑप्शंस आएंगे की आप स्वयं आवेदन करना चाहते है या आप नजदीकी कॉमन सर्विस केंद्र पर जाकर आवेदन करना चाहते है।

§       यहाँ आपको स्वयं आवेदन ऑप्शन पर क्लिक करना है।

§        जिसके बाद अगले पेज पर आपको आवेदन फॉर्म को डाउनलोड करने का ऑप्शन दिखाई देगा, जिस पर आपको क्लिक करना है।

§        अब आपके सामने नए पेज पर आपको डाउनलोड एप्लीकेशन फॉर्म फॉर ओल्ड ऐज सम्मान अलाउंस पर क्लिक कर दें, क्लिक करने के बाद आपका वृद्धावस्था का आवेदन फॉर्म डाउनलोड हो जायेगा जिसे आप प्रिंट आउट कर सकतेहै।

 

FAQ—old age pension yojana Haryana

हरियाणा वृद्धावस्था पेंशन योजना क्या है?

योजना में राज्य के वृद्धजन को आर्थिक पेंशन सहायता राशि दी जाती है ताकी हमारे वृद्धजन अपनी जरुरतों के लिए दूसरो पर आश्रित न रहे |

हरियाणा वृद्धावस्था पेंशन कैसे चेक करे?

आपको ‘https://pension.socialjusticehry.gov.in/’ वेबसाइट पर जाना होगा। इसके बाद आप अपनी जानकारी प्रदान करके योजना स्टैटस चेक कर सकते हैं |

 
हरियाणा में old age pension yojana  कब शुरू की गयी ?

हरियाणा राज्य में vridhavastha pension yojana  को 2017 से शुरू किया गया था

 
हरियाणा में बुढ़ापा पेंशन कितनी है 2022?

साल 2022 में वृद्धजनों को पेंशन सहायता राशि के रूप में 2500 रुपये राशि प्रदान की जाती है |

 
हरियाणा ओल्ड ऐज पेंशन स्कीम का आवेदन अन्य राज्य के बुजुर्ग कर सकते है?

vridhavastha pension yojana Haryana का आवेदन अन्य राज्य के बुजुर्ग नागरिक नहीं कर सकते  केवल हरियाणा राज्य के स्थायी निवासी बुजुर्ग महिला एवं पुरुष कर सकते हैं आवेदन

 

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *