ration card rajasthan ! राजस्थान राशन कार्ड ऑनलाइन आवेदन कैसे करें

ration card rajasthan:राजस्थान खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग के ने राजस्थान के नागरिको के लिए ऑनलाइन पोर्टल को शुरू किया है| इस ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से राजस्थान के लोग घर बैठे ऑनलाइन माध्यम से राशन कार्ड सबंधी सेवाओं का लाभ उठा सकते हैं| खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग  की सभी सेवा को आसान या सुरक्षित बनाने के लिए ही पोर्टल को शूरू किया गया है|

ration card rajasthan

राजस्थान के सभी निवासी पोर्टल पर ration card rajasthan online apply कर सकते हैं| आज इज आर्टिकल के मध्यम से हम आपको ration card rajasthan के बारे में पूरी जानकारी सांझा करेंगे| अगर आप जानकारी से फायदा उठाना चाहते हैं तो लेख को पूरा पढें|

ration-card-rajasthan

Rajasthan Ration Card Apply online

राजस्थान राशन कार्ड ऑनलाइन अप्लाई राशन कार्ड सभी नागरिकों के लिए महत्वपूर्ण दस्तावेज है। इस राशन कार्ड दस्तावेज के आधार पर नागरिक विभिन्न प्रकार की सुविधाओं का लाभ प्राप्त कर सकते हैं। खाद्य विभाग की ओर से प्रतिमाह के रूप में दी जाने वाली खाद्य वस्तुओं का लाभ प्राप्त कर सकते है। यह राशन सभी राशन कार्ड धारकों को खाद्य विभाग के माध्यम से उचित मूल्य में प्रदान किया जाता है। राशन कार्ड से नागरिक गेहूं,चावल,चीनी,केरोसिन,दाल आदि वस्तुओं को खरीद सकते है।

 

Pm kisan yojna 12th installment : जाने कब आएगा 12वीं किश्त का पैसा

(2022)अपना खाता राजस्थान apna khata | राजस्थान E Dharti ऑनलाइन जमाबंदी

 

 main keypoints

आर्टिकलराजस्थान राशन कार्ड ऑनलाइन आवेदन
राज्यराजस्थान
संबंधित विभागखाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग राजस्थान
वर्ष2022
लाभार्थीराज्य के नागरिक
लाभराशन कार्ड से संबंधी सेवाएं ऑनलाइन प्राप्त
उद्देश्यसभी राज्य वासियों को राशन कार्ड से
संबंधी सेवाओं को घर बैठे प्रदान करना
ऑफिसियल वेबसाइटfood.raj.nic.in

Rajasthan Ration Card Purpose 

राजस्थान राशन कार्ड का मुख्य उद्देश्य राज्य के सभी राशन कार्ड धारकों को किफायती  दर में खाद्य वस्तु प्रदान करना। साथ ही राशन कार्ड के तहत मिलने वाली सभी सुविधाओं का लाभ प्रदान करना। राशन कार्ड सभी नागरिकों के लिए एक आवश्यक दस्तावेज है जिसके राशन लेने के साथ साथ इसका इस्तेमाल अन्य प्रकार के कार्यों के लिए भी कर सकते है। नागरिकों तक सरकार के द्वारा दी जाने वाली खाद्य वस्तुओं का लाभ प्राप्त करने के लिए राशन कार्ड एक महत्वपूर्ण दस्तावेज है। दाल,चीनी,चावल,गेहूं आदि वस्तुओं को राशन कार्ड धारक उचित दर में प्राप्त कर सकते हैं।

 Eligibility

राज्य के नागरिकों के पास राशन कार्ड आवेदन करने हेतु निम्न प्रकार के सभी पात्रता मानदंडों को पूर्ण करना होगा।

  • आवेदक के पास राशन कार्ड नहीं होना चाहिए
  • राजस्थान में हाल ही में शादी करने वाले जोड़े आवेदन कर सकते हैं जिन आवेदकों के पास अस्थायी राशन कार्ड या कार्ड हैं
  • जिनकी अवधि समाप्त हो चुकी है, वे नए राशन कार्ड के लिए आवेदन कर सकते हैं।
  • आवेदन करने वाले सभी राशन कार्ड धारक नागरिकों को योजना के अंतर्गत श्रेणी के आधार पर राशन कार्ड वितरित किये जायेंगे।

परिवार में यदि किसी सदस्य का नाम पहले से ही राशन कार्ड में मौजूद है तो वह नए राशन कार्ड में शामिल होने के पात्र नहीं माना जायेगा।

 main documents Rajasthan Ration Card

  • परिवार के मुखिया का आधार कार्ड एवं अन्य सभी सदस्यों के आधार कार्ड।
  • भामाशाह कार्ड
  • वोटर आईडी कार्ड
  • गैस कनेक्शन बिल
  • बिजली बिल
  • जाति प्रमाण पत्र
  • मूल निवास प्रमाण पत्र
  • मोबाइल नंबर
  • पासपोर्ट साइज फोटो

ration card rajasthan online apply

  • Rajasthan new ration card apply करने हेतु sso.rajasthan.gov.in आधिकारिक वेबसाइट में जाएँ।
  • वेबसाइट में जाने के पश्चात होम पेज में रजिस्ट्रेशन और लॉगिन का विकल्प दिखाई देगा। 
  • यदि आपके द्वारा पोर्टल में पहले से रजिस्ट्रेशन किया गया है तो लॉगिन आईडी दर्ज करें।
  • अगले पेज में ई मित्रा पोर्टल में क्लिक करें।
  • इसके बाद नए पेज में आवेदक व्यक्ति को services के सेक्शन में utility के ऑप्शन में क्लिक करें। 
  • अब सर्च वाले सेक्शन में New Ration Card Apply के ऑप्शन में क्लिक करना है।
  • प्राप्त आवेदन फॉर्म में दी गयी सभी महत्वपूर्ण जानकारी को दर्ज करें एवं आवेदन फॉर्म के साथ सभी महत्वपूर्ण दस्तावेजों को अटैच करके फॉर्म को सबमिट करें।
  • फॉर्म सबमिट करने के बाद आवेदक व्यक्ति को एप्लीकेशन नंबर प्राप्त होगा।
  • इस नंबर की मदद से आवेदक नागरिक अपने एप्लीकेशन ration card rajasthan status की जांच कर सकते है।

 

Genyoutube क्या है| ऐसे करे Genyoutube से वीडियो डाउनलोड

Shala darpan |शाला दर्पण पोर्टल|शाला दर्पण राजस्थान 2022

 

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *