SSO ID | राजस्थान एसएसओ आईडी कैसे बनाएं

SSO ID Rajasthan | rajsso ID creation | rajsso ID | Registration  | SSO PORTAL


Rajasthan SSO ID राजस्थान सरकार द्वारा राज्य के नागरीको को ऑनलाइन सुविधा उपलब्‍ध कारवाने के लिए शुरू की गई एक भावी योजना है| इस्के अंतरगत राजस्थान के निवासी एक ही नाम या पासवार्ड के आधार पर सभी प्रकार के सरकारी वेबसाइट या ऑनलाइन कामो को करने सी सुविधा प्रदान करता है | दोस्तो इस लेख के माध्यम से आप राजस्थान एसएसओ आईडी की पुरी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं |

rajsthan-sso-id.jpg
rajsthan-sso-id.jpg

SSO ID portal

एसएसओ आईडी पोर्टल एक प्रकार का ई पोर्टल है | जो राज्य के नागरिक जो अपना व्यवसाय या सरकारी नोकरी करते है | उन्हें ये पोर्टल सिर्फ एक क्लिक में सभी ई सेवाओ पर पहुंचा देता है |

SSO ID बिंदु

योजना का नामराजस्थान एसएसओ आईडी
योजना का प्रकारराज्य सरकार की योजना
उद्देश्यराजस्थान के नागरिको को ऑनलाइन सेवाएं उपलब्ध कराना
विभागOne Digital Identity for all Applications
अधिकारिक वेबसाइटhttps://sso.rajasthan.gov.in
 

Registration sso id 

राज्य जो भी इच्‍छुक सेवाओ का लाभ लेना चाहते हैं SSO ID registration करने के उपरान्त सेवाओं का लाभ ले सकते हैं एसएसओ आईडी बनाने के लिए आपको आधिकारिक वेबसाइट पर लॉगिन करना होगा | आईडी बनाने का आपको कोई चार्ज नहीं लगेगा किसी भी तरह का आवेदन करने के लिए आपको आईडी बनाना अनिवार्य है | इसके बिना आप आवेदन नहीं कर सकते |

Pm jan Dhan yojna 

 

Rajasthan SSO ID  के उद्देश्य

योजना का मुख्य उदय है की राज्य के सभी नागरिकों को घर बैठे ऑनलाइन मध्यम से सभी सरकारी योजना का लाभ दिया जा सके योजनाओ के माध्यम से राजस्थान में राज्य की प्रगती की गति को बढ़ाया जा रहा है इससे राज्य के लोगो को आत्म निर्भर तथा सशक्त बनने में मदद मिल रही है |

एसएसओ आईडी राजस्थान पर उपलब्ध सेवाएं

  • शस्त्र लाइसेंस के लिए एसएसओ आईडी
  • कारीगर पंजीकरण
  • उपस्थिति MIS
  • बैंक पत्राचार
  • भामाशाह
  • ई-सखी
  • ई-Tulaman
  • जीएसपी कंसल्टेंसी, जीएसटी होम पोर्टल
  • ई-लाइब्रेरी, ई-मित्रा और ई-मित्रा रिपोर्ट
  • BPAS (UDH)
  • BRSY, BSBY
  • ईबेबाजार, ई-देवस्थान, ईएचआर, ईआईडी
  • ई-लर्निंग, इलेक्ट्रिकल इंस्पेक्टरेट
  • व्यवसाय पंजीकरण
  • परिवर्तन के लिए चुनौती,
  • CHMS
  • DCEAPP
  • बालक
  • उच्च तकनीकी और चिकित्सा शिक्षा (HTE)
  • IFMS-RajSSP
  • एकीकृत स्वास्थ्य प्रबंधन प्रणाली (IHMS)
  • मैं शुरू करता हूँ
  • आईटीआई एपीपी
  • नौकरी मेला
  • श्रम विभाग प्रबंधन प्रणाली (एलडीएमएस) स्थानीय स्व सरकार (एलएसजी

दस्तावेज़ राजस्थान एसएसओ आईडी

  • आधार कार्ड
  • भामाशाह कार्ड
  • फेसबुक का उपयोग करके
  • गूगल का उपयोग करके
  • बी आर एनका उपयोग करके (बिज़नेस के लिए ) एस आई पी एफ आईडी (सरकारी कर्मचारियों के लिए )

एसएसओ आईडी Registration

  • सबसे पहले ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा | आधिकारिक वेबसाइट पर आपके सामने होम पेज खुल जायेगा
rajsthan-sso-id-homepage.jpg
rajsthan-sso-id-homepage.jpg
  • इस होम पेज पर आपको Register का ऑप्शन दिखेगा | इस ऑप्शन पर क्लिक करे | विकल्प पर क्लिक करने के बाद आपके सामने आगे का पेज खुल जायेगा |
sso-id-register.jpg
sso-id-register.jpg
  • इस पेज पर पहचान पत्र जैसे आधार कार्ड ,भामाशाह कार्ड फेस बुक आईडी ,जीमेल आईडी आदि से आप रजिस्ट्रेशन कर सकते है |
  • आपको यूज़र नाम और पासवर्ड बनाना होता है |
  • जिसकी सहायता से आप पोर्टल के तहत लॉगिन करेंगे जैसे आप इन ऑप्शन में से कोई ऑप्शन चुनेगे आपके सामने एक आवेदन फॉर्म खुल जायेगा | जिसके आपको पूछी गयी सभी जानकारी भरनी होगी |
  • सभी जानकरी भरने के बाद आप अपडेट के बटन पर क्लिक करे | इस तरह आप एसएसओ आईडी के अंतर्गत पंजीकृत हो जाएंगे |

 

SSO ID Helpline

  1. Helpline Number: – 0141-5153-222/5123-717
  2. Email Support: – helpdesk.sso@rajasthan.gov.in/

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *