Pradhan Mantri Matritva Vandana Yojana| कैसे करे आवेदन
प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना online form| मातृत्व वंदना योजना फॉर्म| matritva vandana yojana form
matritva-vandana-yojna |
Pradhan Mantri Matritva Vandana Yojana
प्रधानमंत्री गर्भावस्था सहायता 6000 रुपये योजना
यूपी मातृत्व वंदना योजना के अंतर्गत लाभ किसे मिलेगा
प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना को पहली बार गर्भवती होने वाली महिलाओं को पोषण प्रदान करने के उद्देश्य से आरंभ किया गया है योजना का लाभ महिला को 3 किश्तो मैं दिया जाएगा योजना का लाभ भारत की प्रत्येक महिला को पहुचाने का प्रयास किया जा रहा है योजना के अंतरगतपहली किस्त की राशि गर्भधारण के 150 दिन के अंदर पंजीकरण करने पर, दूसरी किस्त की राशि 180 दिन के अंदर एवं तीसरी किस्त की राशि प्रसव तथा शिशु के प्रथम टीकाकरण के पश्चात प्रदान की जाती है
योजना ऑनलाइन आवेदन
प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना का लाभ अब ऑनलाइन तारीके से भी लिया जा सकता है इस योजना के तहत लाभार्थी खुद ही आवेदन कर सकते हैंhttps://wcd.nic.in/schemes/pradhan-mantri-matru-vandana-yojanaवेबसाइट पर अवेदान कर सकते हैं वेबसाइट पर आप घर बैठे ही आवेदन कर सकते हैं इस क्या योजना का लाभ 2 बार गर्भवती होने पर लिया जा सकता है