PM Kisan Yojna | जाने किस दिन आएगी पीएम किसान की 11वीं किश्त

PM Kisan Yojna 11th Installment पीएम किसान सम्मान निधि योजना की 11वीं किश्त का इंतजार संपूर्ण भारत के किसान कर रहे हैं| ऐसे में सब जानना चाहते हैं की 11वीं किश्त कब आ रही है|

pm-kisan-samman-nidhi-Yojna
pm-kisan-samman-nidhi-Yojna

अप्रैल से मई के बीच में जारी होगी किश्त: जानकारी के अनुसार PM Kisan samman nidhi Yojna की 11वीं किश्त अप्रैल से मई 2022 के बीच में जारी हो सकती है| और इसके लिए नियमित प्रर्किया चल रही है| जिन किसानो ने ई केवाईसी करवा लिया है जल्दी ही उनके खाते में ये किश्त आ सकती है|

लगभग 13 करोड किसानो ने किया आवेदन

पीएम किसान सम्मान निधि योजना के अंतरगत हर साल 6000 रुपये किसान के खाते में ट्रांसफर किए जाते हैं ये राशि 2000 रुपये की तीन किश्तो में की जाती है| लगभग 13 करोड किसान इस योजना के लिए आवेदन कर चुके हैं|

(e kyc) ई केवाईसी करना है जरुरी

पीएम किसान निधि योजना के अंतरगत जो भी किसान आवेदन कर चुके हैं अपना केवाईसी जरूर करवा ले नहीं तो आपकी किश्त अटक सकती है केवाईसी करने की अंतिम तिथि 31 मई है|

किस स्टेटस का क्या है मतलब

प्रिय किसान मित्रो अगर आपने पीएम किसान सम्मान निधि के लिए रजिस्ट्रेशन किया है तो आप उसका स्टेटस चेक कर सकते हैं यदी आरएफटी यानि Request for Trasfer लिखा आऐ तो मतलब राज्य सरकार द्वारा किसान का डेटा चेक कर लिया गया है अगर FTO is Generated and Payment Confirmation is Pending लिखा हुआ दि‍खाई दे रहा है अर्थात फंड ट्रांसफर करने की प्रर्किया शूरु कर दी गई है|

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *