{2022} उत्पादन आधारित प्रोत्साहन योजना PLI Yojana 2022 के लाभ
(PLI) पीएलआई योजना 2022. 2022 उत्पादन आधारित प्रोत्साहन योजना. Production Based Incentive Scheme.PLI Yojana 2022
PLI-scheme-2022-copy.jpg |
माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी समय-समय पर अनेक प्रकार की योजनाएं शुरू करते रहते हैं | देश को उत्पादन के क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनाने के लिए हमारे देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने मेक इन इंडिया नाम से भी एक अभियान शुरू किया था | जिसकी वजह से देश में उत्पादन की गति तेज हुई है | उत्पादन लिंक्ड प्रोत्साहन योजना PLI Yojana 2022 एक इसी प्रकार की योजना है जिसे की देश में उत्पादन की गति बढ़ाने के लिए शुरू किया गया था इस योजना को (PLI) पीएलआई योजना के नाम से भी जाना जाता है योजना के बारे में ज्यादा जानकारी के लिए कृपा लेख को पुरा पढें |
PLI Yojana 2022
देश के अर्थिक निर्माण में उत्पादन एक बहुत जरूरी स्तम्भ होता है इसी बात को ध्यान में रखकर माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने 11 नवंबर 2020 को इस योजना को शुरू किया था उत्पादन आधारित प्रोत्साहन योजना 2022 योजना से देश में आयात खरचा कम होगा और निर्यात को बढ़ावा दिया जाएगा इस योजना पर 1,45,980 करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे। इस योजना के माध्यम से आत्मनिर्भर भारत अभियान को भी बढ़ावा मिलेगा तथा उत्पादन को बढ़ोतरी मिलेगी। इस योजना के अंतर्गत 25 फ़ीसदी कॉरपोरेटटैक्स रेट में भी कटौती की जा सकती है (PLI) पीएलआई योजना 2022 को घरेलू उत्पादन को बढ़ावा देने के लिए आरंभ किया गया है |
टेलिकॉम सेक्टर के लिए राहत पैकेज का ऐलान
पीएलआई स्कीम के तहत मिलने वाली इनसेंटिव से कंपनियां एडवान्स्ड ऑटोमोटिव टेक्नोलॉजी प्रोडक्ट्स के ग्लोबल सप्लाई चेन के लिए नए निवेश करने को प्रोत्साहित होंगी। इससे पांच वर्षों में न्यूनतम 37.5 लाख करोड़ रुपये मूल्य के अतिरिक्त उत्पादन का अनुमान है। इससे कम से कम रोजगार के एक करोड़ अतिरिक्त मौके तैयार हो सकते हैं।
उत्पादन आधारित प्रोत्साहन योजना
जैसे कि आप सभी जानते हैं उत्पादन आधारित प्रोत्साहन योजना को घरेलू उत्पादन को बढ़ावा देने के लिए शूरू किया गया है। इस योजना को आरंभ करने का एक उद्देश्य एशिया में भारत को वैकल्पिक वैश्विक मैन्युफैक्चरिंग केंद्र बनाना भी है। इस योजना के अंतर्गत आने वाले सेक्टरों को धनराशि प्रदान की जाएगी। जिससे कि वह मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर में आगे बढ़ पाए। सूत्रों के अनुसार इस योजना के अंतर्गत 8 और सेक्टर को शामिल किया जाएगा। इस योजना के अंतर्गत चरणबद्ध निर्माण योजना से भी सहारा लिया जाएगा। यदि आप भी इस योजना का लाभ लेना चाहते हैं तो आपको इस योजना के अंतर्गत आवेदन करना होगा।
Production Based Incentive Scheme 2021 selected 10
sectors
- एडवांस केमिकल सेल बैटरी
- इलेक्ट्रॉनिक एंड टेक्नोलॉजी प्रोडक्ट्स
- ऑटोमोबाइल और ऑटो कॉम्पोनेंट्स
- फार्मास्यूटिकल ड्रग्स
- टेलीकॉम एंड नेटवर्किंग प्रोडक्ट
- टेक्सटाइल उत्पादन
- फूड प्रोडक्ट्स
- सोलर पीवी माड्यूल
- व्हाइट गुड्स
- स्पेशलिटी स्टील
PLI Yojana 2022 के लाभ
PLI Yojana 2022 के उद्देश्य
उत्पादन लिंक्ड प्रोत्साहन योजना को मंजूरी
एमएसएमई श्रेणी, गैर एमएसएमई घरेलू कंपनी: योजना दिशानिर्देश
जो कंपनियां एमएसएमई श्रेणी में नहीं आती हैं उन्हें गैर एमएसएमई के रूप में वर्गीकृत किया जाएगा। गैर एमएसएमई श्रेणी को आगे दो श्रेणियों में उप-विभाजित किया जाएगा घरेलू कंपनी: योजना दिशानिर्देशों के अनुसार, एक कंपनी को निवासी भारतीय नागरिकों द्वारा 'स्वामित्व' के रूप में माना जाता है, यदि उसमें 50% से अधिक पूंजी निवासी भारतीय नागरिकों और या भारतीय कंपनियों के लाभकारी स्वामित्व में है, जो अंततः "स्वामित्व" हैं। और निवासीभारतीय नागरिकों द्वारा "नियंत्रित"इन दिशानिर्देशों के प्रयोजन के लिए ऐसी कंपनी को "घरेलू कंपनी" के रूप में परिभाषित किया जाएगा। ग्लोबल कंपनी: ग्लोबल कंपनी का मतलब एक ऐसी कंपनी है जो ऊपर परिभाषित घरेलू कंपनी के रूप में योग्य नहीं है और एक या एक से अधिक देशों में या तो स्वयं या योजना दिशानिर्देशों में परिभाषित अपनी समूह कंपनियों सहित व्यवसाय कर रही है।