Mukhymantri Medhavi Chhatra Yojana (MMVY) ऑनलाइन आवेदन करने का तरीका

Mukhymantri Medhavi Chhatra Yojana | मुख्यमंत्री मेधावी छात्र योजना 2022 | Mukhymantri Medhavi Chhatra Yojan 2022 | mp मेधावी छात्र योजना क्या है | मध्य प्रदेश मेधावी छात्र योजना| योजना पंजीकरण 

मुख्यमंत्री मेधावी छात्र योजना 2022 (MMVY) ऑनलाइन आवेदन  करने का तरीका
Mukhymantri-Medhavi-Chhatra-Yojana


Mukhymantri Medhavi Chhatra Yojana – MMVY

 प्रतेक राज्य छात्र या छत्राओं के लिए समय समय पर अनेक योजनाएं शुरू करता है आज मैं आपको इसी तरह की एक योजना के बारे में बताऊंगा जिस्का संबंध मध्य प्रदेश से है (Mukhymantri Medhavi Chhatra Yojana) मुख्यमंत्री मेधावी छात्र योजना मध्य प्रदेश मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने योजना की शुरुआत की है इस योजना की शुरुआत 2019 को की गई थी मुख्यमंत्री मेधावी छात्र योजना 2022 के अंतरगत ऐसे सभी छात्रों को उच्च सतर की शिक्षा मुफ्त प्रदान की जाएगी जिनहोने 12वीं कक्षा में 70% या फिर उससे ज्यादा marks प्राप्‍त किए हों इसके अलावा मुख्यमंत्री मेधावी विद्यार्थी योजना के तहत ऐसे छात्रों जिन्होंने सीबीएसई याआईसीएसई 12वीं की बोर्ड परीक्षा में 85% या अधिक अंक प्राप्त किए हो इस प्रकार के विद्यार्थीओं को भी सहायता दी जाती है ऐसे सभी स्टूडेंट्स को सब्सिडी के अलावा और भी सरकारी सहायता दी जाती है |


आगे इस आर्टिकल में हम आपको Mukhymantri Medhavi Chhatra Yojana 2022 से जुडी संपूर्ण जानकारी देने का प्रयास करेंगे |

Mukhymantri Medhavi Chhatra Yojana 2022

अगर आप आर्थिक सहायता प्रदान करना चाहते हैं तो आपको मुख्यमंत्री मेधावी छात्रयोजना रजिस्ट्रेशन करना होगा इस योजना के तहत राज्य के सभी मेधावी छात्र छात्राओं को स्नातक स्तर पर शिक्षा प्राप्त करने के लिए प्रदेश सरकार द्वारा आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है लेकिन यह आर्थिक सहायता प्रदान तभी की जाती है जब छात्रों का रजिस्ट्रेशन Mukhymantri Medhavi Chhatra Yojana के तहत हुआ हो मुख्यमंत्री मेधावी छात्र योजना 2022 के अंतरगत ऐसे सभी छत्रों को उच्च सतर की शिक्षा मुफ्त प्रदान की जाएगी जिनहोने 12वीं कक्षा में 70% या फिर उससे ज्यादा marks प्राप्‍त किए हों इसके अलावा मुख्यमंत्री मेधावी विद्यार्थी योजना के तहत ऐसे छात्रों जिन्होंने सीबीएसई याआईसीएसई 12वीं की बोर्ड परीक्षा में 85% या अधिक अंक प्राप्त किए हों |

          Main points

योजना का नाम

मुख्यमंत्री मेधावी छात्र योजना

लाभ लेने वाले

मध्य प्रदेश के छात्र

कब शुरू की गई

2019

आवेदन प्रक्रिया

ऑनलाइन माध्यम से

ऑफिशियल वेबसाइट

Clik kare

राज्य

मध्य प्रदेश

मुख्यमंत्री मेधावी छात्र योजना मध्य प्रदेश के लाभ :

Mukhymantri Medhavi Chhatra Yojana 2022 मे आवेदन कर आप अनेक प्रकार के लाभ प्राप्त कर सकते हैं योजना के तहत राज्य के जितने भी छात्र छात्राओं ने माध्यमिक शिक्षा मंडल 12वीं की परीक्षा में 70 फ़ीसदी या इससे अधिक अंक प्राप्त किया है उन्हें पढ़ाई के ऊपर आने वाला खर्च राज्य सरकार के द्वारा दिया जाएगा इसके अलवा सब्सिडी की सुविधा भी दी जाएगी Mukhymantri Medhavi Chhatra Yojana मे जिन छात्र-छात्राओं ने सीबीएससी या आईसीएसई बोर्ड 12वीं की बोर्ड परीक्षा में 85% या इससे अधिक अंक प्राप्त किया है उन्हें स्नातक स्तर पर उच्च शिक्षा के पाठ्यक्रम में प्रवेश लेने के लिए शिक्षण शुल्क राज्य सरकार के द्वारा चुकाया जाएगा। के द्वारा चिन्हित सभी मेडिकल इंजीनियरिंग कॉलेज और अन्य शिक्षण संस्थानों में प्रवेश के लिए आर्थिक सहायता मध्य प्रदेश सरकार के द्वारा प्रदान की जाती हैं , छात्र निम्नलिखित क्षेत्र में अपना दाखिला ले सकते हैं मेडिकल, इंजीनियरिंग ,मैनेजमेंट,लॉ और निजी क्षेत्र Mukhymantri Medhavi Chhatra Yojana को शुरू करने का उद्देश्य छात्रों को आर्थिक सहायता प्रदान करना तथा छात्र-छात्राओं के भविष्य को उज्जवल बनाना और उन्हें उन्नति की दिशा में ले जाना है|

Eligibility of Mukhymantri Medhavi Chhatra Yojana 2022 (MMVY)

योजना के अंतर्गत जिन विद्यार्थियों ने 12वीं की परीक्षा में 70 प्रतिशत या उससे अधिक अंक प्राप्त किये हों अथवा सीबीएसई/आईसीएसई द्वारा आयोजित 12वीं की बोर्ड परीक्षा में 85 प्रतिशत या अधिक अंक एवं मध्ययप्रदेश के निवासी होने के साथ-साथ उनके पिता की वार्षि‍क आय रूपयें 6 लाख से कम हो, ऐसे विद्यार्थियों को निम्नांकित स्नातक स्तर की शिक्षा के पाठ्यक्रमों में प्रवेश प्राप्त करने पर मुख्यमंत्री मेधावी विद्यार्थी योजना के अंतर्गत शिक्षण शुल्क राज्य् सरकार द्वारा दिया जायेगा। योजना के अंतर्गत स्नातक स्तर हेतु व्यय शुल्क के रूप में, प्रवेश शुल्क एवं वह वास्तविक शुल्क (Mess Fee & Caution Money)को छोड्कर जो शुल्क विनियामक समिति अथवा मध्य प्रदेश निजी विश्वीविद्यालय विनियामक आयोग अथवा भारत सरकार/राज्य शासन द्वारा निर्धारित किया गया हैं, का ही भुगतान किया जायेगा।

Yojana Apply Online

मुख्यमंत्री मेधावी विद्यार्थी योजना मध्य प्रदेश मे आवेदन करने के लिए आपको मेधावी छात्र योजना MMVY की आधिकारिक वेबसाइट http://scholarshipportal.mp.nic.in/MedhaviChhatra/Medhavi_New/Default.aspx पर जाना होगा दिए हुए निर्देश को फॉलो कर आप मुख्यमंत्री मेधावी विद्यार्थी योजना मध्य प्रदेश( Mukhymantri Medhavi Chhatra Yojana) का लाभ ले सकते हैं|

मुख्यमंत्री मेधावी छात्र योजना के लिए आवश्यक दस्तावेज की सूची list of documents Mukhymantri Medhavi Chhatra Yojana 2022

1. आवेदक काआधार कार्ड
2. लाभार्थी का पहचान पत्र
3. आय प्रमाण पत्र
4. निवास प्रमाण पत्र (residents certificate)
5. बैंक कॉपी (bank passbook)
6. दसवीं कक्षा मार्कशीट
7. 12वीं की मार्कशीट
8. collage या university प्रमाण पत्र
9. मोबाइल का नंबर
10. पासपोर्ट साइज फोटो

योजना के उद्देश्य

प्रिय पाठक जैसा कि आप सभी जानते हैं हमारे भारत के छात्र बहुत ही प्रतिभाशाली हैं लेकिन पैसे की कमी के कारण वह उच्च स्तरीय शिक्षा को नहीं प्राप्त कर पाते हैं । मध्य प्रदेश राज्य में भी बहुत सारे ऐसे छात्र और छात्राएं हैं जो काफी मेधावी हैं लेकिन पैसे की कमी या आर्थिक स्थिति इतनी अच्छी नहीं होने के कारण व उच्च स्तरीय शिक्षा प्राप्त नहीं कर पाते हैं इस समस्या को देखते हुए राज्य सरकार के द्वारा मुख्यमंत्री मेधावी विद्यार्थी योजना की शुरुआत की गई |


इस योजना में मेधावी छात्र और छात्राओं को उच्च स्तरीय शिक्षा सरकारी सहायता से उपलब्ध करायी जाएगी जो विद्यार्थी शिक्षा में अच्छे हैं पर उनकी आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं है MMVY Scheme राज्य सरकार स्नातक स्तर पर उच्च शिक्षा प्राप्त करने के लिए विद्यार्थियों को आर्थिक सहायता देता है इस योजना के जरिए विद्यार्थियों की शिक्षा का खर्च राज्य सरकार द्वारा किया जाता है । Mukhymantri Medhavi Chhatra Yojana को शुरू करने का उद्देश्य इन छात्रों को आर्थिक सहायता प्रदान करना है ।

https://www.bloguidecreation.com/2022/01/1-rajiv-gandhi-parivaar-bima-yojna-2022.html

यदि आपको यह post पसंद आया या कुछ सीखने को मिला तब कृपया इस पोस्ट को SocialNetworks जैसे कि linkedin ,facebook ,Twitter और दुसरे Social media sites share कीजिये. धन्यवाद

 

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *