एलआईसी कन्यादान पॉलिसी | Lic kanyadan yojna online apply {registration}

LIC Kanyadan Policy Calculator | कन्यादान पॉलिसी पंजीकरण | Kanyadan Policy Form | Lic kanyadan yojna online apply registration

 

lic-kanyadan-policy copy.jpgLIC Kanyadan Policy Calculator | कन्यादान पॉलिसी पंजीकरण | Kanyadan Policy Form | Lic kanyadan yojna online apply registration
lic-kanyadan-policy copy.jpg

 

<

Lic kanyadan yojna

 

भारतीय जीवन बीमा निगम भारत की सबसे बड़ी सरकारी बीमा कंपनी है भारतीय जीवन बीमा निगम पर भारत की जनता को बहुत विश्वास है तबी तो  भारतीय जीवन बीमा निगम  नईनई पॉलिसी शूरू करता रहता है भारतीय जीवन बीमा निगम  ने बेटियों के लिए एलआईसी कन्यादान पॉलिसी योजना शूरु की है जिस्के मध्यम से बेटियो की पढाई या शादी के लिए माता-पिता लाभ ले सकते हैं योजना के तहत लोगो को 121 रूपये प्रतिदिन बचा कर महीने के 3600 रूपये के प्रीमियम का भुगतान  करना होता है लेकिन लोगो को प्रीमियम सिर्फ 22 साल तक ही होता है 25 साल पूरे होने के बाद आपको 27 लाख रूपये दिए जाते हैं |

ध्यान दें. दोस्तो अगर आप भी एक कन्या के माता पिता हैं तो आप लेख है से जानकारी प्रापत कर योजना के लिए आवेदन कर सकते हैं |

LIC Kanyadan Policy Calculator

इस पॉलिसी में व्यक्ति को प्रतिदिन 130 रुपए यानी साल के 47,450 रुपए जमा करवाने होंगे | योजना जितने समय के लिए चलाई जा रही है उसके 3 वर्ष से कम समय के लिए प्रीमियम का भुगतान किया जाएगा । 25 वर्षों के बाद, एलआईसी द्वारा 27 लाख रुपये पॉलिसी करवाने वाले को दिए जाएंगे। पॉलिसी की समय अवधि कम से कम 13 साल और अधिकतम 25 साल है । यदि व्यक्ति की इस समय के बीच में ही मृत्यु हो जाती है तो एलआईसी उसे तय राशि से 5 लाख रुपए अधिक देगी । यदि कोई व्यक्ति पाँच लाख रुपए की पॉलिसी लेना चाहे तो उसे बाइस साल तक एक हजार नौ सो इक्यावन रुपये मासिक किश्त देनी होगी । बीमा की समय अवधि पूरा होने पर एलआईसी उसे 13.37 लाख रुपए देगी । ठीक ऐसे ही अगर बीमा लेने वाला व्यक्ति दस लाख का बीमा लेता है तो हर महीने उसे तीन हजार नौ सो एक रुपये की किश्त देनी होगी । पच्चीस साल की समय अवधि पर एलआईसी की तरफ से उसे 26.75 लाख रुपए दिए जाएंगे|
 


LIC Kanyadan Policy

बीमाधारक को टैक्स में छूट –  आयकर अधिनियम 1961 की धारा 80C के तहत, एक निवेश करने वाला व्यक्ति भुगतान किए गए प्रीमियम पर टैक्स की छूट के लिए दावा कर सकता है। टैक्स में अधिक से अधिक छूट डेढ़ लाख रुपए तक है। एलआईसी कन्यादान पॉलिसी में निवेश करने वाले व्यक्ति की आयु कम से कम तीस वर्ष निर्धारित की गई है जबकि बेटी की आयु एक वर्ष होनी चाहिए ।

इस पॉलिसी का मुख्य उद्देश्य बेटी को आर्थिक रूप से सक्षम बनाना है । हमारे समाज के मध्यम वर्गीय परिवार और निर्धन परिवार बेटी के जन्म से लेकर उसकी शादी तक पैसे जुटाने में ही चिन्तित रहते हैं। उसकी शिक्षा अच्छी तरह दिलाई जाए, ऐसी चिन्ताएं गरीब माता-पिता को सताती रहती हैं। एलआईसी कन्यादान पॉलिसी करवाकर आप इन सारी चिन्ताओं से मुक्त हो सकते हैं। यही इस पॉलिसी का उद्देश्य है । इस पॉलिसी के द्वारा आप अपनी बेटी का भविष्य सुखद बना सकते हैं। बेटी की पढ़ाई-लिखाई से लेकर शादी और शादी के बाद भी इस पॉलिसी से लाभ उठा सकते हैं। हर माता-पिता अपनी बेटियों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हैं। यह पॉलिसी आपकी उसी कल्पना को साकार करती है।
 

 

Online Apply LIC Kanyadan Policy

इस योजना से लाभ प्राप्त करने वाला इच्छुक व्यक्ति यदि इस योजना के तहत आवेदन करना चाहता है। तो अपने नजदीक के LIC ऑफिस जाकर, अपनी बात वहाँ बैठे किसी कर्मचारी या अधिकारी से बताएं कि आप एलआईसी कन्यादान पॉलिसी में निवेश करना चाहते हैं। तब वह आपको इसके लिए जरूरी पूरी जानकारी देगा | आपको अपनी आमदनी के अनुरूप उसे चुनना होगा। इसके बाद आप वहाँ उपस्थित एजेंट को अपनी सारी जानकारी और दस्तावेज देंगे ताकि वह आपका फॉर्म भर सके। इसके अतिरिक्त यदि कोई एलआईसी एजेंट आपका अच्छा परिचित है तो आप जानकारी प्राप्त कर सकते हैं और जरूरी सलाह ले सकते हैं।

आवश्यक दस्तावेज

 

·                 आधार

·                 आय प्रमाण पत्र

·                 पहचान पत्र

·                 स्थायी पता प्रमाण सहित

·                 पासपोर्ट साइज फोटो

·                 सही तरीके से भरा हुआ और हस्ताक्षर किया हुआ योजना के प्रस्ताव का फॉर्म

·                 पहला प्रीमियम भुगतान करने के लिए चेक या कैश

·                 जन्म प्रमाण-पत्र

 

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *