पीएम किसान केसीसी के तहत कैसे करें आवेदन| kisan credit card

Contents hide
1 पीएम किसान केसीसी योजना

पीएम किसान केसीसी योजना

पीएम किसान केसीसी केंद्र सरकार की मुख्य योजना मे से एक है ये योजना किसानो के लिए बहुत ही काम की योजना है  इस योजना मैं किसानो को 1.50 लाख का लोन बिना कोई गारंटी के दिया जाता है इसके अलावा 3 साल मैं किसान 5 लाख तक का लोन ले सकते हैं इस योजना की मुख्य ब्याज दर 4 फीसदी सालाना है बाकी सरकार की ओर से भी छूट मिलती है इस योजना का लाभ लेने के लिए आपका खाता पीएम किसान में होना चाहिए अगर आप योजना का लाभ लेना चाहते हैं तो आपको योजना की संपूर्ण जानकारी होनी चाहिए तो आइऐ जानते हैं

पीएम किसान केसीसी के तहत कैसे करें आवेदन| kisan credit card
pm-kisan-kcc-scheme

 

पीएम किसान में खाता

पीएम किसान केसीसी के तहत अगर आप फ़ायदा लेना चाहते हैं तो आपका खाता पीएम किसान  योजना ेंहोना चाहिए अगर आप योजना का लाभ लेना चाहते हैं या आपका खाता पीएम किसान मैं नहीं है तो जल्दी अपना खाता खुलवा ले.पीएम किसान केसीसी के तहत कार्ड की वैधता 5 साल तक की होती है  इसमे 1.6 लाख तक का लोन बिना किसी गारंटी के दिया जाता है योजना की मैं राशि की सीमा है 1 लाख तक की हुआ करती थी बाद में इसे बदलकर 1.6 लाख कर दी गई है.

पीएम किसान केसीसी :बनवाने के लिए इन दस्तावेजों की जरूरत होगी

पीएम किसान केसीसी योजना का लाभ लेने के लिएइन सब दस्तावेज की जरूरत पड़ती है  जैसे कि पूरी जानकारी के साथ भरा हुआ अवेदान पत्र, पहचान पत्र, वोटर आई कार्ड, आधार या पैन कार्ड, एक हलफनामा जो ये सबित करेगा की आपने किसी बैंक से लोन तो नहीं ले रखा है पास पोर्ट साइज फोटो.

किसान केसीसी में एक महत्‍वपुर्ण बात है की आपने पहले कोई कृषि लोन तो नहीं ले रखा.

केसीसी बनाने के लिए आपके पास काफी सारे विकल्प है नेशनल पेमेंट्स कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, बैंक ऑफ इंडिया. क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक और बैंक ऑफ इंडिया से अपने किसान क्रेडिट कार्ड को बनवा या बनवाने के लिए आवेदन दे सकते हैं. इसकेलिए आपको फॉर्म भरकर नजदीकी बैंक में जामा करवानी होगी

आपको बताना चाहते हैं की किसान क्रेडिट कार्ड की वैधता 5 साल की राखी गई है. अगर आपको क्रेडिट कार्ड की कोई समय होती है तो संबन्धित दस्तावेज के साथ उमंग ऐप पर अपनी शिकायत दर्ज करा सकते हैं इसमे जल्दी से आपकी समस्या का समाधान निकाला जाएगा.

आवेदन पार्किया

किसान क्रेडिट कार्ड के तहत बहुत से बैंक आपको किसान क्रेडिट कार्ड लोन देने के लिए तैयार हैं आप कभी भी नजदीकी बैंक जाकर पीएम किसान केसीसी योजना के लिए आवेदन कर सकते हैं

पीएम किसान में खाता

ऑनलाइन आवेदन पर्किया

1.     ऑनलाइन आवेदन करने के लिए वेबसाइट https://pmkisan.gov.in पर जाना है.
 
2.     उसके बाद यहां आपको क्रेडिट कार्ड का फॉर्म डाउनलोड करना है.
 
3.     दस्तावेज़ चाहिए वोटर ID card/ PAN कार्ड/ पासपोर्ट/आधार कार्ड/ ड्राइविंग लाइसेंस.
4.     सबंधित दस्तवेज के साथ इस फार्म को सबमिट
    करना होगा.
5.     ये सब करने के बाद आपका किसान क्रेडिट कार्ड बन जाएगा.

 Kcc कौन ले सकता है

 
§        खेती किसानी और मछली पालन करने वाले छोटे और बड़े किसान.
§        इस्के लिए न्युनतम उम्र 18 से 75 साल तक होनी चाहिए.
§        

किसान के खेत भरने के बाद बैंक के द्वार चेकिंग की जाती है.

किसान क्रेडिट कार्ड के फायदे

1.किसान क्रेडिट कार्ड से किसान अपनी जरूरत पूरी कर सकता है.
2.किसान क्रेडिट कार्ड से खेती किसानी से जुड़े हुए साधन खरीद सकता है.
3.इसमे किसान को बिना सिक्योरिटी के लोन मिल जाता है.
4.इसमे बयाज राहत का फायदा मिल जाता है.
5.समय से पहले लोन चुकाने पर इंटरेस्ट में राहत मिल जाती है.
6.किसान क्रेडिट कार्ड से किसान अपनी जरूरत पूरी कर सकता है.
7.किसान केसीसी योजना के तह किसानो को डेयरी फार्म के लिए लोन भी किया जाता
 है.
FAQ
पीएम किसान केसीसी योजना क्या है?
पीएम किसान केसीसी योजना के तह किसानो को काम ब्याज पर लोन दिया जाता है.
 
पीएम किसान केसीसी योजना से क्या फ़ायदा है?
पीएम किसान केसीसी योजना से किसान अपनी सभी जरूरतो को पूरा कर सकता है
तथा बाद में लोन का भुगतान कर सकता है.
पीएम किसान केसीसी योजना के लिए कोन आवेदन कर सकता है?
खेती किसानी करने वाला कोई भी किसान योजना के लिए अवेदन कर सकता है.
केसीसी कार्ड की सीमा कितनी होती है
पीएम किसान केसीसी योजना के तहत क्रेडिट कार्ड 5 साल के लिए बनाया जाता है.
पीएम किसान केसीसी योजना का उदेश्य क्या है
पीएम किसान केसीसी योजना का मुख्य उदेष्‍य देश के किसानो को समृद्ध बनाना है.

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *