बेटियों के लिए शुरू की गई 5 बेहतरीन योजनाएं: Government Schemes For Girls in 2022
महिला किसी भी देश की प्रगती के पथ में रीड की हड्डी की तरह होती हैं भारत में तो महिलाओं को देवी की तरह ही माना जाता है ऐसे मैं महिला सशक्तिकरण पर देश मैं बहुत सारे मोर्चे खुले हुए हैं जो की महिलाओं को उनका सम्मान या हक दिलवाने का काम करती हैं इसी कारण देश की सरकार बेटीओं के लिए बहुत सी योजनाऐं शुरू कर रही है आज मैं आपको इसी तरह की 5 योजनाओं की जानकारी देने जा रहा हूं योजनाओ की जानकारी जिन्हे आप जानकर अपनी बेटी का भविष्य सुधार सकते हैं तो आईये शूरु करते हैं।
Schemes For Girls In India
अगर आप एक बेटी के पिता है तो आपको जानना बहुत जरूरी है इन योजनाओं के बारे में जो की बेटी का भविष्य को बना सकती है इसमे से कुछ योजनाएँ बेटी की पढ़ाई के बारे में हैं जिनसे एक लड़की को समाज अच्छा दर्जादिलवाया जा सकता है या उसके भविष्य को बनाया जा सकता है ये योजनाऐं मुखय रूप से समाज के ऐसे वर्ग के लिए हैं जो की आर्थिक रूप कमजोर हैं इन योजनाओं की जानकारी कुछ इस प्रकार है.
माध्यमिक शिक्षा के लिए प्रोत्साहन की योजना
देश मैं मध्य शिक्षा 14 से 18 साल की छत्राओं के लिए के लिए सरकार ने एक योजना की शुरुआत की है जैसे की आप जानते हैं हमारे देश बहुत सी बेटीयां 8वीं या 10वीं में ही पड़ाई छोड़ देती हैं कुछ माता-पिता अपने बचों को वित्तीय समस्याओं की वजह से पढ़ाई नहीं करवा पाते हैं इसी लिए सरकार ने आर्थिक मदद के रूप में 3000 रुपये की सहायता राशि दी जाती है यह राशि उन्हे एफडी के रूप मैं दी जाती है यह राशि लड़की 10वीं की परीक्षा पास करने के बाद निकलवा सकती है यह योजना विशेष रूप से अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति की लड़कियों के लिए तैयार की गई योजना है|
सुकन्या समृद्धि योजना(suknya samridhi yojna)
सुकन्या समृद्धि योजना केंद्र सरकार की वित्तीय योजनाओं मे से एक है यहां ध्यान देने वाली बात है की सरकार ने सुकन्या समृद्धि खाता नियम 2016 को राधा कर दिया है तथा सुकन्या समृद्धि योजना 2019 को शुरू कर दिया गया है सुकन्या समृद्धि योजना के लिए आप किसी भी बैंक या पोस्ट ऑफिस मे भी खोल सकते हैं सभी बैंक इस तरह के खातो को खोलने के लिए सक्षम है सुकन्या समृद्धि योजनाके लिए ऑनलाइन फॉर्म भी aply किया जा सकता हैये खाता बालिका के जनम से लेकर 10 साल की आयु तक खोला जा सकता है ये खाता कम से कम 1000 रुपये से शुरू किया जा सकता है या अधिकतम 15000 रुपये एक साल मैं जमा किया जा सकता है योजना की मुख्य ब्याज दर 7.6 . है|
राजीव गांधी योजना (RGSEG)
राजीव गांधी योजना (RGSEG) मे किशोरी अर्थात 11 साल से लेकर 16 साल तक की लड़कियों के कोशल विकास स्वास्थय देखभाल या पोषण जैसे मूददों पर काम किया जाता है
बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना
बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना भारत सरकार की सबसे महतवपूर्ण योजनाओं मे से एक है जैसा की नाम से ही स्पष्ट है की ये योजना बेटी की पढ़ाइ के लिए बनाई गई योजना है बेटा तथा बेटी भेदभाव के चलते देश मैं लिंगानुपात का मामला बहुत ही बड़ा होता जा रहा है इसी समाधान के लिए सरकार ने बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ कार्यक्रम की शुरुआत कर रखी है मेरा आप सब से निवेदन है की आप भी योजना मैं सरकार का साथ दें
बालिका समृद्धि योजना
इस योजना मे सरकार द्वारा बेटी के जन्म पर 500 रुपये की राशि मां को साथ ही बच्चे की शिक्षा के लिए हर साल स्कॉलरशिप दी जाती है कक्षा 1 से 3 साल तक 300 रुपये कक्षा 4 से 5 तक 500 रुपये और 600 रुपये की राशि दी जाती है 7वीं और 8वीं के लिए 700 और 800 रुपये कक्षा 9वीं और 10वीं के लिए 1000 रुपये दिया जाता है इस योजना का प्रमुख उदेश्य छत्राओं को स्कूली शिक्षा के लिए प्रोत्साहन देना है.