dbt agriculture-bihar krishi input awedan online apply 2022

dbt agriculture |dbt agriculture department | dbt agriculture in bihar |online kissan registration portal | bihar dbt agriculture | dbt portal

बिहार सरकार राज्य में रहने वाले किसानो के लिए बहुत ही ज्यादा बेहतरीन योजना लेकर आई है जिसका नाम है dbt agriculture सभी किसान भाइयों से निवेदन है की अगर आप योजना का लाभ लेना चाहते हैं तो आप online kissan registration portal पर पंजीकरण कर आप इस किसान योजना का लाभ उठा सकते हैं 

 

|दोस्तो आपको बताना चाहूंगा अगर आप बिहार सरकार की कृषि से संबंध किसी भी योजना का लाभ लेना चाहते हैं तो सबसे पहले आपको bihar dbt agriculture पर registration करना होगा | योजना का लाभ लेने के लिए आपको जल्दी से जल्दी dbt portal पर register करना होगा | दोस्तो ज्यादा जानकारी के लिए आप लेख को पूरा पढ़ सकते हैं |

dbt-agriculture
dbt-agriculture
 

bihar dbt agriculture

दोस्तो जैसा की आप जानते हैं की dbt agriculture बिहार की सरकार सभी किसान भाईयों के लिए ही शुरू कर रही है | इसमे dbt portal के माध्यम से सरकार सभी किसान योजनाओ को सीधा किसानो तक पहुंचा रही है | यह राज्य की सरकार का dbt agricultural कार्यक्रम है | 

 
dbt agricultural प्रोग्राम के तहत सरकार योजना का फ़ायदा सीधा किसानो के खाते में पहूँचा रही है
सभी तरह की पीएम किसान योजनाओं को इसमे शमिल किया गया है |
 

Main key of  bihar dbt agriculture

























योजना का नाम

dbt agriculture bihar

किसने शुरू किया
 

कृषि विभाग बिहार

किसको लाभ मिलेगा

राज्य के सभी किसानो को

योजना का उदेश्य

किसानो का लाभ

राज्य

बिहार राज्य
 

आधिकारिक वेबसाइट

Click for check

 

Bihar agriculture registration

बिहार सरकार द्वारा कृषि क्षेत्र में शुरू की गई सभी योजनाओ का लाभ उठाने के लिए आपको

farmer registration करना जरुरी है ताकी आप dbt agriculture department की सभी सेवाओ का लाभ

प्राप्‍त कर सकें |

 

also read ………

उत्तर प्रदेश गोपालक योजना 2022

UP Shadi Anudan Yojana 2022


farmer registration करने के बाद आपको निमनलिखित योजनाओ का लाभ मिल सकता है
  •  KRISHI INPUT AAVEDAN
  •  प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना
  • सूखाग्रस्त प्रखंडों के लिए कृषि इनपुट सब्सिडी योजना
  •  डीजल अनुदान योजना
  •  बीज अनुदान योजना
  •  प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना
  • कृषि यंत्रीकरण योजना

पंजीकरण का सबसे बड़ा फ़ायदा ये है की भविष्य में आने वाली सभी योजना का फ़ायदा भी किसानो को पोर्टल के मध्यम से मिलेगा रहेगा | जिन किसान मित्रों का अभी तक पंजीकरण नहीं हुआ है तो कृपा अपना पंजीकरण जल्द से जल्द करवा ले |

Bihar krishi registration important documents

दोस्तो आइऐ जानते हैं Bihar krishi registration के लिए इन documents की requirement होगी |

 

1. आधार कार्ड

2. आधार कार्ड से जुड़ा हुआ मोबाइल नंबर और मोबाइल साथ में होना चाहिए |

3. किसान का बैंक खाता विवरण और पासबुक की फोटोकॉपी |

4. अपनी भूमि का विवरण

5. खसरा खतौनी की नकल

 

Online Kisan Registration Bihar

 
  • सबसे पहले बिहार सरकार की ऑफिशियल वेबसाइट खोलें आप यहां दी गई लिंक Https://Dbtagriculture.Bihar.Gov.In/ पर क्लिक करके भी इस वेबसाइट पर जा सकते हैं |
  • अब आपको यहां ( Farmer Registration ) लिखा दिखाई देगा आपको इसके ऊपर क्लिक करना है |
  • अब आपको उसके बाद पंजीकरण करें पर क्लिक करना है |
  •  
  • इस विकल्प का चयन करने के बाद आपके सामने एक और नया पेज खुल जाएगा |
  • अब आपको इस नए पेज में General User का चयन करना होगा |
  • यहां अब आपके सामने एक और नया पेज खुल जाएगा जिसमें आपसे निम्नलिखित जानकारी मांगी जाएगी |
 

 Agriculture Bihar Kyc

  • Online DBT Agriculture Bihar Kyc आपको किस प्रकार से करनी है उसकी पूरी जानकारी यहां पर बताई गई है नीचे दी गई जानकारी को ध्यानपूर्वक पढ़ें|
  • अब आपको यहां पर अपनी केवाईसी करने के लिए तीन विकल्प दिखाई देंगे |


1. Demography + OTP

2. Demography + BIO-AUTH

3. Iris Scanner

 
  • यहां आपको पहले ऑप्शन का चयन करना है क्योंकि इस ऑप्शन के माध्यम से ही आप अपने आधार कार्ड पर रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर का सत्यापन कराकर अपने केवाईसी प्रक्रिया को पूरा कर पाएंगे |
  • इसके बाद आपको अगले पेज में अपना आधार नंबर और आधार कार्ड पर दिया हुआ नाम डालकर Authentication पर क्लिक करना होगा |
  • अब आप के आधार से जुड़े मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी भेजा जाएगा आपको उस ओटीपी को यहां डालना है |
  • सही ओटीपी डाल देने के बाद वैलिडेट ओटीपी के ऊपर क्लिक करे 
  • अब आपके सामने एक और नया पेज खुल जाएगा |
  • यहां पर आपको यह आवेदन फॉर्म दिखाई देगा आपको इस फॉर्म में मांगी गई समस्त जानकारी को भरना होगा जैसे की |

 

1.किसान का प्रथम नाम

2. किसान का अंतिम नाम

3. पिता का नाम

4. जन्मतिथि

5. वर्तमान उम्र साल में

6. जेंडर

7. जाति

8. कृषक श्रेणी

9. जिला

10. प्रखंड

11. ग्राम पंचायत

12. गांव

13. मोबाइल नंबर

14. बैंक का नाम

15. आईएफएससी कोड

16. अकाउंट नंबर

  • यह समस्त जानकारी सही-सही भरने के बाद आपको आवेदन को सफलतापूर्वक सबमिट कर देना है |
  • अब आपका किसान पंजीकरण ( Farmer Registration ) सफलतापूर्वक हो गया है यहां से इस प्रिंट को निकाले और अपने पास संभाल कर रखें भविष्य में यह आपके काम आएगा |

Krishi Input  Aavedan Yojana bihar

ये योजना ऐसे किसानो के लिए शुरू की गई है जिन्की फसल कुदरती आफत से खराब हो जाती है जैसे कि आंधी,बरिश,ओलावृष्टि,तुफ़ान,जलभराव आदि | ऐसी स्थिति में किसानो को अनुदान राशि का लाभ दिया जाता है |

 

दोस्तो जैसा की बीते सालो में किसानो की फसल बरबाद हुई है इसे देखते हुए राज्य सरकार ने योजना को अधिक परभावी डंग से लागु करने पर जोर दिया है |

 

दोस्तो अगर आप एक किसान है और बिहार राज्य से है तो आप किसान पंजीकरण करने के बाद आप Krishi Input Aavedan Yojana bihar का लाभ ले सकते हैं

 

Bihar Krishi Input Yojana Online Apply

 

अब आपके सामने वेबसाइट खुल जाएगी आवेदन करे पर क्लिक करें |

इसके बाद आपको KRISHI INPUT AAVEDAN रवि मौसम पर क्लिक करे |

यहां पर आपको “जनरल यूजर” का चयन करे |

1. यहां पर आपको अपना ( 13 अंको का किसान पंजीकरण संख्या बॉक्स में प्रविष्टि करें| )किसान पंजीकरण संख्या डालकर सर्च के बटन पर क्लिक करना होगा |

2. अब आपसे यहां पर किसान की यह समस्त जानकारी मांगी जाएगी|

3. किसान का प्रथम नाम

4. किसान का अंतिम नाम

5. पिता का नाम

6. जन्मतिथि

7. वर्तमान उम्र साल में

8. जेंडर

9. जाति

10. कृषक श्रेणी

11. जिला

12. प्रखंड

13. ग्राम पंचायत

14. गांव

15. मोबाइल नंबर

16. बैंक का नाम

17. आईएफएससी कोड

18. अकाउंट नंबर

19. आपको Krishi Input Yojana आवेदन में यह समस्त जानकारी भरकर अपने आवेदन को सफलतापूर्वक सम्मिट कर देना है |

20. इसके बाद आपके सामने एप्लीकेशन प्रिंट आएगा इसे आप संभाल कर रख लें अब इसमें यह आपके काम आएगा |

जरुरी सचना कृषि विभाग,बिहार सरकार

 

सभी किसान भाईयों को सूचित किया  जाता है कि कृषि विभाग के द्वारा अनुदान की राशि का भुगतान आपके आधार संख्या के माध्यम से आधार लिंक खाते में सीधे ही भेजी जाती है | कृषि विभाग का कोई भी व्यक्ति कभी आपको फोन नहीं करता है |

और न ही आपका ए० टी० एम नंबर अथवा पिन नंबर ,ओ० टी० पी० या पासवर्ड साझा करने के लिये कहेगा| भले ही कॉल करने वाला व्यक्ति कृषि विभाग के कर्मचारी होने का दावा करे | इन विवरणों का उपयोग कर कोई भी आपके बैंक खाते से सारे पैसे निकाल सकता है |कृपया जालसाजो से सावधान रहें , कृषि विभाग,बिहार सरकार |

 

FAQ. dbt agriculture bihar

क्या है कृषि इनपुट अनुदान योजना ?
ये योजना ऐसे किसानो के लिए शुरू की गई है जिन्की फसल कुदरती आफत से खराब हो जाती है जैसे कि आंधी,बरिश,ओलावृष्टि,तुफ़ान,जलभराव आदि | ऐसी स्थिति में किसानो को अनुदान राशि का लाभ दिया जाता है |


What is full form of dbt agriculture ?
DIRECT BENEFIT TRANSFER agriculture

dbt agriculture bihar gov in क्या है ?

dbt agriculture सभी किसान भाइयों को सभी सरकारी योजनाएं और अनुदान राशियां प्रदान की जाती हैं

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *