(bhulekh up)ऐसे चेक करें अपना खसरा खतौनी ऑनलाइन |up bhulekh 2022

 bhulekh up| bhulekh up gov in| bhulekh up nic|bhulekh up naksha|bhulekh up uttar Pradesh|bhulekh up map|bhulekh up app|up bhulekh app|bhulekh up nic in up|bhulekh up online|upbhulekh.gov.in Online Portal

प्रिया पाठको जैसा की आप सब जानते हैं कि आज के समय में हर काम ऑनलाइन या डिजिटल मीडियम से हो रहा है उत्तर प्रदेश सरकार ने bhulekh up योजना को शुरू कर इसी डिजिटलीकरण को आगे बढ़ाया है| उत्तर प्रदेश सरकार ने भूलेख योजना को शुरू किया है जिसके अंतरगत जमीन से जुडी सारी जानकारी आप ऑनलाइन ले सकते हैं|

bhulekh up.jpg

इस bhulekh up वेबसाइट से आप जमीन से जुड़ा पुरा बयौरा आप ऑनलाइन देख सकते हैं उत्तर प्रदेश राज्य के सब नागरिक इस सुविधा का लाभ प्राप्त कर सकते हैं इस विषय में ज्यादा जानकारी के लिए आप आर्टिकल को पुरा पढ़ें|
 

UP Bhulekh Khasra Khatoni

 

दोस्तो जैसा का आप सब जनता है की पहले भूमी का लेखा जोखा जाने के लिए सरकारी दफतरों के चक्कर लगाने पडते थे इसी समस्‍या का हल अब UP Bhulekh ऑनलाइन पोर्टल से हो गया है| उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा इस पोर्टल के माध्यम से भूमि का पूरा रिकॉर्ड कंप्यूटराइज्ड कर दिया जाएगा। इस पोर्टल के माध्यम से भू अभिलेख की प्रतिदिन की गतिविधियां व्यवस्थित की जा सकेंगी।

 

योजना का मुख्य उदेश्य है की उत्तर प्रदेश राज्य के हर एक व्याक्ति को अपनी भूमि की जानकारी मुहैया कराना है इसके लिए उनहे किसी सरकारी कार्यालय के चक्कर न काटने पडें आसानी से ऑनलाइन जानकारी मुहैया करवाई जा सके इस योजना से राज्य के नागरीको को काफी फायदा पहुच रहा है अब नागरिक कहीं से भी ऑनलाइन मोड से अपनी भूमि का विवरन चेक कर पा रहे हैं|

 
इसके अलावा इस पोर्टल के माध्यम से नागरिकों द्वारा मालिकाना हक भी जमा किया जा सकेगा। प्रदेश के नागरिक भूमि की जमाबंदी, खसरा, खतौनी भूमि का नक्शा आदि से संबंधित जानकारी भी इस पोर्टल के माध्यम से प्राप्त कर सकेंगे। इस पोर्टल का संचालन 2 मई 2016 से किया जा रहा है
 

Highlights In Uttar Pradesh Bhulekh 

पोर्टल का नामUP Bhulekh Land Records, Khasra Khatauni
किस ने लांच कियाउत्तर प्रदेश सरकार
साल2022
लाभार्थीउत्तर प्रदेश के नागरिक
उद्देश्यसभी भूमि से संबंधित रिकॉर्ड को ऑनलाइन उपलब्ध करवाना।
आधिकारिक वेबसाइटhttp://upbhulekh.gov.in/

 

यूपी वरासत अभियान

उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा यूपी वरासत अभियान शुरू किया गया है । इस अभियान के अंतर्गत विवादित उत्तराधिकार को खतौनी में दर्ज किया जाएगा। यह अभियान 15 दिसंबर 2020 से लेकर 15 फरवरी 2021 तक संचालित किया जाएगा। यूपी वरासत अभियान के सफलतापूर्वक कार्यान्वयन के लिए सरकार द्वारा एक हेल्पलाइन नंबर तथा ईमेल आईडी भी जारी की गई है।

 
 


इसके लिए हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया गया है। जो कि है 0522-2620477 । आप सीएम हेल्पलाइन जोकि 1076 है, पर भी संपर्क कर सकते हैं। इसके अलावा आप ईमेल के माध्यम से सभी अपनी शिकायत दर्ज करवा सकते हैं। ईमेल आईडी abhiyanvarasat@gmail.com है।

उद्देश्य यूपी भूलेख पोर्टल के

यह कम्प्यूटराइज प्रणाली पिछली प्रणाली की तुलना में बहुत ही व्यवस्थित और पारदर्शी है जैसे उत्तर प्रदेश के लोगो को काफी फायदा होगा | अब लोग काफी से भी इंटरनेट के ज़रिये UP Bhulekh Portal पर अपनी भूमि के रिकॉड को जान सकते है | राज्य सरकार द्वारा इस पोर्टल को शुरू करने का उद्देश्य है कि यूपी के नागरिको को अपनी ज़मीन का विवरण आसानी से मिल सके और लोगो को कही जाने की ज़रूरत नहीं होगी |

उत्तर प्रदेश भूलेख पोर्टल के लाभ
  1. उत्तर प्रदेश की इस योजना के तहत राज्य के लोग अपना खसरा नंबर और जमाबंदी नंबर डालकर अपनी भूमि का नक्शा प्राप्त कर सकते है |
  2. राज्य के लोग घर बैठे बड़ी आसानी से अपनी ज़मीन का पूरा विवरण ऑनलाइन देख सकते है |
  3. इस ऑनलाइन भूलेख पोर्टल के शुरू होने से यूपी के लोगो के समय की भी बचत होगी |
  4. इस उतर प्रदेश भूलेख की जानकारी प्राप्त करने के लिए लोगो को पटवारखाने जाने की ज़रूरत नहीं होगी|
यूपी भूलेख जिलों की सूची
आगराझांसी
अलीगढ़कन्नौज
अंबेडकर नगरकानपुर देहात
अमेठीकानपुर नगर
अमरोहाकासगंज
औरैयाकौशांबी
अयोध्याखेरी
आजमगढ़कुशीनगर
बागपतललितपुर
बहराइचलखनऊ
बलियामहोबा
बलरामपुरमहाराजगंज
बांदामणिपुर
बाराबंकीमथुरा
बरेलीमऊ
बस्तीमेरठ
बिजनौरमिर्जापुर
बदायूंमुरादाबाद
बुलंदशहरमुजफ्फरनगर
चंदौलीपीलीभीत

 

चित्रकूटप्रतापगढ़
देवरियाप्रयागराज
एटारायबरेली
इटावारामपुर
फर्रुखाबादसहारनपुर
फतेहपुरसंभल
फिरोजाबादसंत कबीर नगर
गौतम बुद्ध नगरसंत रविदास नगर
गाजियाबादशाहजहांपुर
गाजीपुरशामली
गोंडाश्रावस्ती
गोरखपुरसिद्धार्थनगर
हमीरपुरसीतापुर
हापुरसोनभद्रआ
हरदोईसुल्तानपुर
हाथरसउन्नाव
जलाऊंवाराणसी
जौनपुर 

 

Faq- bhulekh up

UP Land Record Check Online:जमीन किसके नाम है कैसे देखें? किसके नाम पर कितनी जमीन है कैसे देखें ?

1. स्टेप-1 upbhulekh.gov.in वेब पोर्टल को ओपन कीजिये

2. स्टेप-2 जनपद, तहसील और ग्राम का नाम चुनें

3. स्टेप-3 खातेदार के नाम के द्वारा खोजें

4. स्टेप-4 जमीन मालिक का नाम सेलेक्ट करें

5. स्टेप-5 Captcha Code Verify कीजिये

6. स्टेप-6 उस व्यक्ति के नाम पर कितनी जमीन है देखें

 

 

रजिस्ट्री का नकल कैसे निकाले?

प्लॉट रजिस्ट्रेशन को ऑनलाइन चेक करने और वेरीफाई करने के लिए सबसे पहले आपको स्टाम्प एवं रजिस्ट्रेशन की ऑफिशियल वेबसाइट igrsup.gov.in पर जाना होगा।

उत्तर प्रदेश में जमीन की रजिस्ट्री में कितने पैसे लगते हैं?

वर्तमान समय में उत्तर प्रदेश में 10 लाख रुपये कीमत तक की संपत्ति पर 6 फीसदी की दर से स्टांप ड्यूटी लगती है जबकि 10 लाख से महंगी संपत्ति पर ये दर 7 फीसदी की दर से स्टांप ड्यूटी शुल्क देना पड़ता हैं।
 
 

Important contacts of bhulekh up

§        ईमेल भेज कर सकते हैं। ईमेल आईडी bhulekh-up@gov.in है।

  • Computer Cell Board Of Revenue Lucknow, Uttar Pradesh
  • Email Id bhulekh-up@gov.in
  • Phone Number: 0522-2217145

 

दोस्तो आपने इस लेख में जाना bhulekh up के बारे मे अगर आपको ये लेख पसंद आया तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करें |

 

 

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *