एटीएम उपयोग करना हो रहा महंगा: 1जनवरी से लागू जाने क्या होगी नई दरें

 Atm transaction latest charges: 1 जनवरी 2022 से एटीएम से पैसे निकलना और महंगा होने वाला है जैसा की आप जाते हैं किसी भी बैंक एटीएम मैं 5 ट्रांज़ेक्शन फ्री मिलती है या उससे ज्यादा ट्रांजेक्शन करने पर हमे चार्ज देना पड़ता है तो आईये जाते हैं  इन रेट्स के बारे में.

जाने कितना देना होगा चार्ज

प्रिया पाठको जैसा की आप जाते हैं अब तक ग्राहकों को फ्री ट्रांजैक्शन की मंथली लिमिट पार करने पर 20 रुपये का चार्ज देना होता है  वहीं, अब अगले महीने से 21 रुपये प्रति ट्रांजैक्शन प्लस जीएसटी देना होगा. आरबीआई ने एक सर्कुलर के तहत ज्यादा इंटरचेंज फी के लिए बैंकों की भरपाई करने के लिए और लागत में सामान्य बढ़ोतरी की है. इसलिए बैंकों को चार्ज बढ़ाकर 21 रुपये प्रति ट्रांजैक्शन करने की गई है.

एटीएम उपयोग करना हो रहा महंगा: 1जनवरी से लागू जाने क्या होगी नई दरें
latest-atm-charges

 

फ्री ट्रांजेक्शन कितनी कर सकते हैं

अब पैसा निकालना महंगा होता जा रहा है लेकिन 5 ट्रांजेक्शन तक आपका कोई पैसा नहीं लगेगा उससे ज्यादा लेनदेन करने पर ही आप से ये पैसा वसुल किया जाएगा आरबीआई ने कहा कि ज्यादा इंटरचेंज चार्ज और जनरल कॉस्ट बढ़ने के कारण ट्रांजेक्शन पर चार्ज बढ़ाकर 21 रुपये करने की इजाजत दी है

1अगस्त से लागू होंगे इंटरचेंज फीस के नए नियम

ग्राहक अपने बैंक एटीएम से हर महीने पांच मुफ्त लेनदेन (वित्तीय और गैर-वित्तीय लेनदेन सहित) के लिए पात्र बने रहेंगे  इसके अलावा RBI ने बैंकों को वित्तीय लेनदेन के लिए प्रति लेनदेन इंटरचेंज शुल्क 15 रुपये से बढ़ाकर 17 रुपये और सभी केंद्रों में गैर-वित्तीय लेनदेन के लिए 5 रुपये से 6 रुपयेकरने की इजाजत दी है. इंटरचेंज फीस के नए नियम 1 अगस्त से लागू किए जा सकते हैं 

जानिये क्या कहा आरबीआई ने

आरबीआई ने बताया कि समिति द्वारा दी गई सिफारिशों की जांच की गई। जिसके बाद एटीएम ट्रांजेक्शन के लिए इंटरचेंज चार्ज  में अगस्त 2021 में चेंच किया गया था। जबकि कस्टमरों द्वारा  दिए जाने वाले चार्ज में अगस्त 2014 में संशोधन किया गया था। बढ़ती लागत और बैंकों/व्हाइट लेबल एटीएम ऑपरेटरों द्वारा किए गए एटीएम रखरखाव के खर्च को देखते हुए, साथ ही होल्डर संस्थाओं और कस्टमर की सुविधा  को देखते हुए इन चार्ज को संशोधित किया गया है। 

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *