अटल पेंशन योजना 2021: जाने क्या है: Atal Pension Yojana-APY
अटल पेंशन योजना
![]() |
Atal Pension Yojana |
अटल पेंशन योजना कीशुरुआत हमारेदेश केप्रधानमंत्री श्रीनरेंद्र मोदीजी केद्वारा 1 जून2015 को कीगयी थी| इस योजनाके अंतर्गतलाभार्थियों की 60 वर्ष की आयुहोने के बाद 1000 रु सेलेकर 5000 रुतक कीधनराशि पेंशनके रूपमें प्रतिमाहदी जाएगी| Atal Pension Yojana केतहत पेंशनकी धनराशिलाभार्थियों केद्वारा कियेगए निवेशतथा उम्रके हिसाबसे निश्चितकी जाएगी| अटल पेंशन योजना 2021 मेंना केवलआप कमराशि जमाकरवाकर हरमाह ज्यादापेंशन केहकदार होसकते हैं, बल्कि असामयिकमृत्यु कीदशा मेंअपने परिवारको भीइसका फायदादिलवा सकतेहैं | इसयोजना केबारे मेंअधिक जानकारीजैसे अमाउंटचार्ट ,रजिस्ट्रेशनप्रक्रिया, पात्रता,जरुरी दस्तावेज़आदि प्राप्तकरने केलिए हमारेइस आर्टिकलको अंततक ध्यानपूर्वकपढ़े |
Atal Pension Yojana-APY
इस योजना के तहत आवेदन करने वाले आवेदक को हर महीने प्रीमियम जमा करना होगा | उसके बाद आवेदक की 60 वर्ष की आयु पूरी होने के बाद सरकार द्वारा मासिक पेंशन के रूप में बुढ़ापे में आर्थिक सहायता (Financial assistance will be provided in the form of monthly pension in old age.) प्रदान की जाएगी | Atal Pension Yojana में आवेदन करने के लिए लाभार्थियों की उम्र 18 से 40 वर्ष होनी चाहिए तभी वह इस योजना का लाभ उठा सकते है | अगर कोई लाभार्थी 18 वर्ष की आयु में इस योजना से जुड़ना चाहता है तो उन्हे 210 रूपये का प्रीमियम हर महीने देना होगा तथा जिनकी आयु 40 वर्ष है तो उन्हें 297 से लेकर 1 ,454 रूपये तक का प्रीमियम देना होगा |
अटल पेंशन योजना के अंतर्गत निवेश करके पाएं ₹10000 की प्रतिमाह पेंशन
जैसे कि आप सभी लोग जानते हैं अटल पेंशन योजना को वृद्ध नागरिकों को पेंशन प्रदान करने के लिए आरंभ किया गया था। इस योजना के माध्यम से ₹1000 से लेकर ₹5000 की धनराशि पेंशन के रूप में प्रदान की जाती है। यह धनराशि लाभार्थियों द्वारा किए गए निवेश पर प्रदान की जाती है। देश के नागरिक इस योजना के माध्यम से 60 वर्ष की आयु के बाद एक निश्चित पेंशन प्राप्त कर सकेंगे। इस योजना के अंतर्गत पेंशन प्राप्त करने की अधिकतम राशि ₹5000 है। पति और पत्नी दोनों के द्वारा अलग–अलग निवेश करके इस योजना के माध्यम से ₹10000 तक की राशि प्राप्त की जा सकती है। इस बात की जानकारी पेंशन फंड रेगुलेटरी एंड डेवलपमेंट अथॉरिटी द्वारा प्रदान की गई है।
अटल पेंशन योजना 2021 का उद्देश्य
इस योजना का मुख्य उद्देश्य असंगठित क्षेत्रो के कामगार लोगो को पेंशन देकर भविष्य को सुरक्षित करना है तथा आत्मनिर्भर बनाना है| यह एक सामाजिक सुरक्षा योजना है जिसका उद्देश्य योजना में शामिल होने वाले लाभार्थियों को सामाजिक सुरक्षा प्रदान करना है | PM Atal Pension Yojana के ज़रिये लोगो को सशक्त बनाना है|
अटल पेंशन योजना 60 वर्ष से पहले एग्जिट
जैसे कि आप सभी लोग जानते हैं अटल पेंशन योजना एक प्रकार की पेंशन है जो रिटायरमेंट के बाद प्रदान की जाती है। इस योजना का लाभ खाता धारक 60 वर्ष की आयु के बाद उठा सकता है। इसके लिए खाताधारक को 60 वर्ष की आयु तक कंट्रीब्यूशन की राशि प्रदान करनी होगी। अटल पेंशन योजना के अंतर्गत 60 वर्ष से पहले खाताधारक योजना से एग्जिट नहीं कर सकता। लेकिन कुछ खास परिस्थितियों में जैसे कि कोई बीमारी या फिर मृत्यु की स्थिति में अटल पेंशन योजना से एग्जिट किया जा सकता है।
अटल पेंशन योजना निकासी
- 60 वर्ष की आयु पूरी होने पर: 60 वर्ष पूरे होने के बाद अटल पेंशन योजना से ग्राहक निकासी कर सकता है। इस स्थिति में ग्राहक को पेंशन निकासी के बाद पेंशन प्रदान की जाएगी।
- सब्सक्राइबर की मृत्यु की स्थिति में: यदि सब्सक्राइबर की मृत्यु हो जाती है तो पेंशन की राशि सब्सक्राइब के पति या पत्नी को प्रदान की जाएगी। और यदि दोनों की मृत्यु हो जाती है तो पेंशन कॉरपस उनके नॉमिनी को लौटा दिया जाएगा।
- 60 वर्ष की आयु से पहले निकासी: अटल पेंशन योजना से 60 वर्ष से पहले निकासी की अनुमति नहीं है। लेकिन कुछ असाधारण परिस्थितियों में विभाग द्वारा इसकी अनुमति दी गई है। जैसे कि यदि लाभार्थी की मृत्यु हो जाती है या फिर किसी टर्मिनल रोक की स्थिति में।
अटल योजना के अंतर्गत डिफॉल की स्थिति में शुल्क
₹100 प्रति माह तक के कंट्रीब्यूशन के लिए | ₹1 |
₹101 से ₹500 प्रति माह के कंट्रीब्यूशन के लिए | ₹2 |
₹501 से ₹1000 प्रति माह के कंट्रीब्यूशन के लिए | ₹5 |
₹1001 से ऊपर के कंट्रीब्यूशन के लिए | ₹10 |
APY 2021 के लाभ
- इस योजना का लाभ केवल भारत के लोग ही उठा सकते है |
- Atal Pension Yojana के तहत 60 वर्ष की आयु पूरी होने के बाद ही केंद्र सकरार द्वारा 1000 रूपये से लेकर 5000 रूपये तक की मासिक पेंशन प्रदान की जाएगी |
- Atal Pension Yojana के तहत पेंशन की धनराशि लाभार्थियों के द्वारा किये गए निवेश तथा आयु के आधार पर ही प्रदान की जाएगी |
- पीएफ खाते की ही तरह सरकार इस पेंशन योजना में अपनी ओर से भी अंशदान देगी।
- आप हर माह 1000 रूपए की पेंशन चाहते हैं और आपकी आयु 18 वर्ष है, तो आपको 42 साल तक हर माह 210 रूपये का प्रीमियम हर महीने जमा करवाना होगा |
- वहीं 40 साल की उम्र वालों लोगो को 297 से लेकर 1 ,454 रूपये तक का प्रीमियम देना होगा | इसके बाद ही वह APY 2021 का लाभ उठा सकते है |
Atal Pension Yojana 2021 के ज़रूरी दस्तावेज़ (पात्रता)
- आवेदक भारतीय नागरिक होना चाहिए |
- उम्मीदवार की आयु 18 से 40 वर्ष होनी चाहिए |
- आवेदक का बैंक खाता होना चाहिए तथा बैंक खाता आधार कार्ड से लिंक होना चाहिए |
- आवेदक का आधार कार्ड
- मोबाइल नंबर
- पहचान पत्र
- स्थायी पता का प्रमाण
- पासपोर्ट साइज फोटो