10000रु निकाल सकते हैं बिना बैलेंस बैंक खाते से

 

इस पोस्ट में हम जानेंगे pradhan mantri jan dhan yojna के बारे मे
इस योजना के त‍ह‍त जीरो बैलेंस से खाते खोले जाते है इस योजना की शुरुआत 2014 को की गइ थी इस योजना के तहत अब तक 40 करोड़ खाते खोले जा चुके हैं इस योजना का प्रमुख उदेश्‍य है आर्थिक समावेशन यह एक राष्ट्रीय मिशन है

pradhan mantri jan dhan yojna

इस योजना के कई फ़ायदे हैं उनमें से एक है ओवरड्राफ्ट की सुविधा इस योजना के तहत खाते में पैसा नहीं होने पर भी आप 10000 रुपये निकलवा सकते हैं pradhan mantri jan dhan yojna योजना कम समय के लोन की तरह है पहले ये रकम 5000 हुआ करती थी अब इसे बढ़ाकर 10000 रुपये कर दी गई है इस योजना का लाभ लेने के लिए उम्र सीमा 65 साल है ओवरड्राफ्ट की सुविधा का फ़ायदा उठाने के लिए आपका जन धन खाता कम से कम 6 महीने पुराना होना चाहिए अगर एसा ना हो तो खाताधारक को केवल 2000 रुपये ही ओवरड्राफ्ट मिल सकता है

10000रु निकाल सकते हैं बिना बैलेंस बैंक खाते से: खाताधारकों के लिए अच्छी खबर
pm-jan-dhan-yojna

 

जन धन खाता क्या होता है?

 

प्रधानमंत्री जन धन योजना (PMJDY) जो बैंकिंग/बचत तथा जमा खाते, विप्रेषण, ऋण, बीमा, पेंशन तक पहुंच सुनिश्चित करता है ये खाता किसी भी बैंक में खोला जा सकता है इसमें दुर्घटना बीमा, ओवरड्रॉफ्ट फैसेलिटी, चेक बुक समेत कई दूसरे लाभ भी मिलते है.

किस प्रकार खोला जा सकता है जन धन खाता

प्रधान मंत्री जन धन योजना के तहत खाता आमतोर पे सरकारी बैंको में खोला जाता है पर आप प्राइवेट बैंको में भी ये सुविधा ले सकते हैं
भारत में रहने वाला कोई भी जिस की उम्र 10 साल से अधिक है योजना का लाभ ले सकता है अगर आपके पास कोई और बचत खाता है तो आप उसे जन धन खाता मैं बदल सकते हैं अगर आप अपना नया जनधन अकाउंट खुलवाना चाहते हैं तो आप अपने नजदीकी बैंक के ब्रांच जाकर खता खुलवा सकते हैं. नजदीकी बैंक ब्रांच में जाकर आपको इसके लिए निर्धारित फॉर्म भरना होगा. फॉर्म में अपना नाम, मोबाइल नंबर, पता, व्यवसाय/रोजगार, वार्षिक आय, आश्रितों की संख्या, नॉमिनी वगैरह की जानकारी देनी होगी.
 

 

प्रधानमंत्री जन धन योजना के लाभ

 

PM Jan-Dhan Account: क्या किसी बैंक में आपका जनधन खाता (Jan Dhan Account) है? नहीं है, तो क्या खुलवाना चाहते हैं, जनधन खाता? अगर हां, तो आपको 2.30 लाख रुपये का फायदा मिलेगा. प्रधानमंत्री जनधन योजना (Pradhan Mantri Jan Dhan Yojana- PMJDY) के तहत आपको कई तरह की वित्तीय सहायता दी जाती हैं. यही नहीं, बिना प्रीमियम चुकाए ही आपको एक्सीडेंटल कवर दिया जाता है.

प्रधानमंत्री जन धन योजना के तहत खोले गए अकाउंट में खाताधारक को कुल 2.30 लाख रुपये का लाभ दिया जाता है. इसमें एक्सीडेंटल इंश्योरेंस कवर भी दिया जाता है. इसके तहत खाताधारक को 1,00,000 रुपये का दुर्घटना बीमा और साथ में 30,000 रुपये का जनरल इंश्योरेंस दिया जाता है. ऐसे में अगर खाताधारक का एक्सीडेंट हो जाता है, तो 30,000 रुपये दिए जाते हैं. अगर इस हादसे में अकाउंट होल्डर की मौत हो जाती है, तो एक लाख रुपये दिए जाते हैं, यानि कुल मिलाकर 2.30 लाख रुपये का लाभ मिलता है. 

 

प्रधान मंत्री जन धन योजना के तहत जीवन बीमा

 

माननीय प्रधानमंत्री जी ने स्वहतंत्रता दिवस के अपने भाषण में वित्तीुय समावेशन के विस्तृकत कार्यक्रम की उद्घोषणा की जिसका लक्ष्ये वर्तमान में मौलिक वित्तीकय सेवाओं से भी वंचित वृहत संख्यान के लोग हैं। इस दिशा में, प्रधानमंत्री जन धन योजना (पीएमजेडीवाई) वर्तमान में बैंक खाता रहित सभी परिवार को साधारण बैंक खाता उपलब्धण कराने का निर्धारण करते हैं। इस बैंक खाते में 1 लाख रूपये के दुर्घटना बीमा सुरक्षा से सहबद्ध रूपये डेबिट कार्ड उपलब्धे होते हैं।

 

 

 

माननीय प्रधानमंत्री जी ने दिल्ली में दिनांक 28.08.2014 को इसके शुभारंभ के दौरान उन लोगों के लिए जो 26 जनवरी, 2015 से पहले रूपये डेबिट कार्ड सहित बैंक खाते की अभिदान देने वालों के लिए 1 लाख रूपये की दुर्घटना बीमा कवर के पूरक के रूप में 30,000/-रूपये के जीवन सुरक्षा की भी उद्घोषणा कर दी थी। प्रधानमंत्री जन धन योजना के तहत बीमित व्यरक्ति के किसी भी कारण से मृत्युत होने पर मृतक के परिवार को 30,000/-रूपये का जीवन बीमा कवर दिया जाता है। इस योजना का उद्देश्यू आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के उन परिवारों जो स्वधयं ऐसे बीमा लेने में असमर्थ हैं को सुरक्षा प्रदान करना है। पीएमजेडीवाई के तहत जीवन सुरक्षा के लिए प्रीमियम का अभिदान भारत सरकार द्वारा किया जाता है।

 

pradhan mantri jan dhan yojna (PMJDY) भारत सरकार की बेहद सफल योजनाओं में से एक है। इस योजना ने करोड़ों लोगों को बैंकिग की सिस्टम से जोड़ा है। मौजूदा समय में सरकार तमाम स्कीम का लाभ सीधे बैंक खाते के जरिए दे रही है। करोड़ो लोगों के बैंकिंग के साथ जुड़ने से कोरोना वायरस के दौरान करोड़ो लोगों को वित्तीय सहायता पहुंचाई गई। सरकार रसोई गैस सब्सिडी से लेकर किसान सम्मान निधि योजना (kisan samman nidhi yojana), वृद्धा पेंशन योजना, फसल बीमा योजना सहित तमाम योजनाओं की राशि सीधे अब बैंक खाते में हस्तांतरित करती है।

https://www.bloguidecreation.com/2022/01/Up-sarkar-yojna%20.html

 

 

 

 

 

 

 

 

 

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *