पीएम वाणी योजना| free wi fi yojna| पीएम-वाली योजना| pm-wani-registration
पीएम वाली योजना किससे संबंधित है| प्रधानमंत्री वाली योजना | pm-wani registration| pm-wani official website
आज का युग इंटरनेट का युग है और आज इंटरनेट हम सब की जरूरत बन गई है आज हर काम इंटरनेट पर उप्लब्ध है, इसिलिये सरकार नागरीको के लिए पीएम वाणी योजना लेकर आई है इस योजना को फ्री वाई फाई योजना भी कहते हैं इस योजना के माध्यम से आप अनेक प्रकार की सुविधायें प्राप्त कर सकते हैं आज मैं आपको पीएम वाणी योजना की संपूर्ण जानकारी देने का प्रयास करुंगा तो आइये शुरू करते हैं
pm-vani-yojna |
free wi fi yojna
पीएम फ्री वाई फाई योजना की शुरुआत हमारे देश के प्रधान मंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा 9 दिसंबर 2020 को की गई थी इस योजना मे देश के सभी सार्वजनिक स्थानों पर मुफ्त वाई फाई की सुविधा उप्लब्ध करवाई जाएगी इस योजना से ये लाभ की रोजगार को बढ़ावा मिलेगा काम काज में सहायता मिलेगी या वाई फाई क्रांति को बढ़ावा मिलेगा तथा सरकार द्वारा चलाई गई डिजिटल इंडिया योजना को साकार करने में मदद मिलेगी
पीएम वाणी–योजना पंजीकरण
P m वाणी योजना के अंतर्गत सार्वजनिक डाटा कार्यालय खोलने के लिए कोई (Licence) लाइसेंस की आवश्यकता नहीं है लेकिन पीडीओए और प्रदाताओं को दूरसंचार विभाग के साथ पंजीकृत होना अनिवार्य होता है। पंजीकरण की प्रक्रिया आवेदनकरने के 7 दिन के अंदर पूर्ण हो जानी चाहिए। आज की बैठक में कैबिनेट ने मुख्य भूमि और लक्ष्य दीप समूह के बीच सबमरीन ऑप्टिकल फाइबर केबल कनेक्टिविटीके प्रावधान को भी मंजूरी दे दी गई है। भारत को डिजिटल बनाने के लिए सरकार के द्वारा डिजिटल इंडिया रिवोल्यूशन का कार्य किया जा रहा है इसके साथ ही हाल ही में सरकार ने इंटरनेट क्षेत्र का भी विकास गांव में करने का निर्णय ले लिया है अब केंद्र सरकार के द्वारा भारत के लगभग हर एक गांव में वाईफाई क्रांति लाने के लिए पीएम वाणी योजना की शुरुआत की गई है इस योजना के अंतर्गत राज्य सरकार एवं केंद्र सरकार आपस में मिलकर भारत के हर एक गांव में वाई फाई के कनेक्टिविटी का विस्तार करेगी फ्री वाईफाई लोगों तक पहुंचाया जाएगा और साथ ही PPP की पहुंच ग्राम पंचायत तक भी हो पाएगी,यह प्रोजेक्ट करीब 11 हजार करोड़ रुपए का है जो पूरी तरह से सरकार के द्वारा दिया जाएगा और लगभग दस लाख से अधिक फ्री हॉट स्पॉट 2.5 लाख से ज्यादा गांव में लगाए जाएंगे ।
फ्री वाई-फाई वाणी के उद्देश्य
Pm Wani scheme का उद्देश्य देश के सार्वजनिक स्थानों पर free wi fi की सुविधा देना है जिसके माध्यम से पूरे देश के नागरिकों तक इंटरनेट की कनेक्टिविटी हो। PM-WANI Scheme की शुरुआत सरकार के द्वारा लोगों के बीच बढ़ रही इंटरनेट की जरूरतों को देखकर की गई है और आने वाले समय में यह योजना इंटरनेट क्षेत्र में बहुत बड़ी क्रांतिकारी योजना साबित होने वाली है इस योजना का एक उद्देश्य डिजिटल इंडिया को भी बढ़ावा देना है साथ ही इससे आत्मनिर्भर भारत को भी बढ़ावा मिलेगा ।
प्रधानमंत्री वाणी–योजना के अंतर्गत आवेदन करने की प्रक्रिया
यदि आप PM-WANI Yojana के अंतर्गत आवेदन करना चाहते हैं तो अभी आपको कुछ समय के लिए इंतजार करना होगा जो कि इस योजना के लिए केंद्र सरकार के द्वारा केवल अभी घोषणा की गई है । जल्द ही सरकार इसके ऊपर कार्य भी करेगी और पीएम फ्री वाईफाई वाणी योजना के अंतर्गत आवेदन की प्रक्रिया भी सार्वजनिक कर देगी ।
योजना खर्च (दिल्ली)
PM-WANI Yojana के अंतर्गत एक डिवाइस स्थापित करने में दिल्ली नगर निगम द्वारा 4720 का खर्च किया जाएगा। इस खर्च में ₹1000 लाभार्थी के लिए प्रोत्साहन राशि भी शामिल है। यह प्रोत्साहन राशि उन्हें केवल तभी प्रदान की जाएगी जब वह इस योजना का प्रचार प्रसार करेंगे। इस योजना के अंतर्गत दिल्ली के 272 वार्डों में लगभग 5000 राउटर लगवाए जाएंगे। जिसमें लगभग 3000 प्रति राउटर का खर्च आएगा। PM-WANI Yojana के माध्यम से निम्न आय वर्ग वाले परिवार के बच्चों को इंटरनेट कनेक्शन प्राप्त होगा। जिससे कि उनको पढ़ाई करने में मदद मिलेगी। इसी के साथ सभी सरकारी योजनाओं की जानकारी नागरिकों तक पहुंचे इसके भी प्रबंध किए जाएंगे। जिसके लिए डिजिटल चैनल बनाए जाएंगे। साउथ एमसीडी में लगभग 104 वर्ड है। जिसमें कुल 2080 लाभार्थी हैं। साउथ एमसीडी में इस योजना के अंतर्गत लगभग 98 लाख रुपए का का खर्च आएगा।
प्रधानमंत्री वाणी योजना के लाभ एवं मुख्य विशेषताएं
.प्रधानमंत्री वाणी योजना केंद्र सरकार के द्वारा शुरू की गई योजना है जिसके ऊपर सरकार ने लगभग 11000 करोड रुपए का बजट सुनिश्चित किया है ।
- .इस योजना के अंतर्गत 3 साल के भीतर हर एक गांव में हाई स्पीड इंटरनेट की सुविधा प्रदान की जाएगी ।
- .पीएम वनी योजना के जरिए ब्रॉडबैंड के दायरे को बढ़ाया जाएगा ।
- .भारत नेट के विस्तार के ऊपर भी जोर केंद्र सरकार के द्वारा PM-WANI Scheme के अंतर्गत ही दी जाएगी ।
- .पब्लिक वाईफाई के जरिए ब्रॉडबैंड का दायरा भी बढ़ेगा ।
- .वाईफाई नेटवर्किंग से कनेक्टिविटी को भी बढ़ाया जाएगा ।
- .पीपीपी में ग्राम पंचायत तक कनेक्टिविटी भी पहुंचाई जाएगी ।
- .करीब2.5लाखसेज्यादागांवमें
- .दस लाख से ज्यादा hotspot लगाएजाएंगे ।
- .पीएम वाणी योजना के माध्यम से निरंतर इंटरनेट कनेक्टिविटी सुनिश्चित की जाएगी ।
- .सार्वजनिक डाटा कार्यालय PDO खोलने के लिए प्रदाताओं को दूरसंचार विभाग के साथ पंजीकृत होना होगा ।
यदि आपको यह post पसंद आया या कुछ सीखने को मिला तब कृपया इस पोस्ट को SocialNetworks जैसे कि linkedin ,facebook Twitter और दुसरे Social media sites share कीजिये. धन्यवाद